इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पिच पर फैसला दिया है. आईसीसी का कहना है कि पिच संतोषजनक नहीं थी. यह फैसला आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत लिया गया. ऐसे में केप टाउन पिच को एक डीमेरिट पॉइंट मिला है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के पास इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच न्यूलैंड्स में खेला गया टेस्ट डेढ़ दिन के अंदर सिमट गया था. इस मुकाबले में केवल 624 गेंद यानी 107 ओवर ही फेंके गए. यह ओवर्स के लिहाज से क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट रहा. भारत ने इस मैच को दूसरे ही दिन सात विकेट से जीता था.
ADVERTISEMENT
आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने पिच को लेकर अपनी रिपोर्ट दी. इसमें मैच अधिकारियों की चिंताओं को दर्ज किया गया. उन्होंने भारत के कप्तान रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर से बात की. इसके बाद पिच को असंतोषजनक माना. ब्रॉड ने कहा, 'न्यूलैंड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था. गेंद तेजी से उछल रही थी और कुछ मौकों पर गेंद चिंताजनक तरीके से उछली, ऐसा पूरे मैच के दौरान हुआ. इससे शॉट लगाना मुश्किल हो गया. कई बल्लेबाजों को गेंद ग्लव्स पर लगी और अजीब उछाल के चलते कई विकेट गिरे.'
कैसे मिलती है पिच को रेटिंग
आईसीसी पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस में पिच को छह तरह की रेटिंग दिए जाने का प्रावधान है. इसके तहत एक पिच को बहुत अच्छी, अच्छी, औसत, औसत से नीचे, खराब और मैच के लिए तैयार नहीं की रेटिंग दी जाती है. इसके हिसाब से केप टाउन टेस्ट की पिच खराब की श्रेणी में मानी गई. इसमें पिच को एक डीमेरिट पॉइंट मिला है. अगर किसी वेन्यू को छह डीमेरिट पॉइंट मिलते हैं तो वहां 12 महीनों तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हो पाता है. 12 डीमेरिट पॉइंट होने पर दो साल का बैन लगता है. यह डीमेरिट पॉइंट पांच साल के लिए लागू होते हैं.
मैच में कैसा रहा खेल
मोहम्मद सिराज के 15 रन पर छह विकेट के आगे साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर सिमट गया था. भारत ने इसके जवाब में 153 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त ली. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने शतक लगाया लेकिन भारत को केवल 79 रन का ही लक्ष्य मिला. इसे उसने केवल तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें
Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले
'मैदान में एंट्री करते ही बजाएं राम सिया राम', विदेशी खिलाड़ी की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब की अपील
पाकिस्तान टीम में वापसी की कोशिश कर रहे खिलाड़ी की बायोपिक में ब्रैड पिट! चर्चा में 4 साल से बाहर चल रहा बल्लेबाज