सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे

सूर्यकुमार यादव ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में करियर के 2000 टी20 रन पूरे किए. इसके जरिए उन्होंने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया.

Profile

Shakti Shekhawat

सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं.

Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने 56 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे करते हुए विराट कोहली की बराबरी की.

सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में 56 रन की पारी खेली.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त कमाल कर दिया. गबेख़ा में खेले गए मुकाबले में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन पूरे किए. उन्होंने 15 रन बनाते ही यह कमाल कर दिया. सूर्यकुमार यादव गेंदों के मामले में इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज हैं. उन्होंने महज 1164 गेंद में 2000 रन का आंकड़ा छू लिया. हालांकि पारियों के लिहाज से वह संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर रहे. उनके 2000 टी20 रन 56 पारियों में आए. इस मामले में रिकॉर्ड पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के नाम हैं जिन्होंने महज 52 पारियों में ऐसा कर दिया.

 

सूर्या ने 56 पारियों में 2000 टी20 रन पूरे करते हुए विराट कोहली की बराबरी की. भारत के पूर्व कप्तान ने भी इतनी ही पारियों में 2000 टी20 रन बनाए थे. केएल राहुल ने 58 और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने 61 पारियों में ऐसा किया था. अगर गेंदों के लिहाज से देखा जाए तो सूर्या सबसे तेज रहे. उनके बाद एरॉन फिंच का नाम आता है जिन्होंने 1283 गेंद में 2000 टी20 रन बनाए थे. सूर्या और फिंच के बीच 119 गेंद का अंतर है. एक टी20 मुकाबले में 120 वैध गेंद होती है. इस लिहाज से सूर्या की उपलब्धि काफी खास है.

 

बाबर-रिजवान ने धीमी स्ट्राइक रेट से बनाए रन

 

बाकी बड़े बल्लेबाजों में रिजवान ने 1566, बाबर 1544, क्विंटन डिकॉक ने 1495, रोहित शर्मा व ब्रेंडन मैक्कलम ने 1476, विराट कोहली ने 1467, केएल राहुल ने 1415, ग्लेन मैक्सवेल ने 1304 गेंद में 2000 टी20 रन पूरे किए. यह दिखाता है कि पारियों के लिहाज से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बाबर और रिजवान ने गेंद काफी खेली है. इसका सीधा सा मतलब है कि सूर्या की तुलना में उनकी स्ट्राइक रेट काफी कम रही है.

 

सूर्या ने ठोका अर्धशतक

 

सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में पहले 500 रन 291 गेंद, फिर 501 से 1000 रन 282, 1001 से 1500 तक 270 और 1501 से 2000 रन तक 321 गेंद में पहुंचे. यानी 1501 से 2000 रन के दौरान उनकी स्ट्राइक रेट गिरी है. फिर भी उनकी टी20 इंटरनेशनल करियर में स्ट्राइक रेट 171.22 की है. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 56 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 36 गेंद खेली और पांच चौके व तीन छक्के लगाए. सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी की धरती पर टी20 में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.

 

ये भी पढ़ें

16 साल के भारतीय ओपनर ने 237 गेंदों पर ठोके 266 रन, 402 रन की पार्टनरशिप में चौकों-छक्कों की बारिश, रिंकू सिंह का है पड़ोसी
कौन हैं U19 World Cup में टीम इंडिया की कप्‍तानी करने वाले उदय सहारण? पिछले वर्ल्‍ड कप में थे बैकअप खिलाड़ी
14 की उम्र में 556 रन की पारी, 17 की उम्र में 70 साल पुराना कमाल, जानें कौन हैं U19 World Cup में जगह बनाने वाले प्रियांशु मोलिया

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share