16 साल के भारतीय ओपनर ने 237 गेंदों पर ठोके 266 रन, 402 रन की पार्टनरशिप में चौकों-छक्कों की बारिश, रिंकू सिंह का है पड़ोसी

16 साल के भारतीय ओपनर ने 237 गेंदों पर ठोके 266 रन, 402 रन की पार्टनरशिप में चौकों-छक्कों की बारिश, रिंकू सिंह का है पड़ोसी
विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यूपी ने असम पर शिकंजा कसा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights:

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में यूपी ने असम के खिलाफ 547 रन का स्कोर बनाया.

असम की टीम पहली पारी में 102 रन पर सिमट गई तो दूसरी पारी में 120 पर पांच विकेट गंवा दिए.

भारत में घरेलू क्रिकेट के लगातार मैच खेले जा रहे हैं. सीनियर लेवल पर विजय हजारे ट्रॉफी के साथ ही एज लेवल क्रिकेट में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेली जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश ने असम के खिलाफ मुकाबले में जीत की तैयारी कर ली. कप्तान माधव वशिष्ठ के दोहरे शतक की बदौलत उसने 547 रन का स्कोर बनाया. वहीं असम की टीम पहली पारी में 102 रन पर सिमट गई तो दूसरी में 120 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही है. अभी एक दिन का खेल बचा है और यूपी को जीत के लिए पांच विकेट लेने होंगे.

 

यूपी की बल्लेबाजी में माधव ने कप्तानी पारी खेलते हुए 266 रन की पारी खेली जिसमें 237 गेंद का सामना किया. उन्होंने 32 चौके लगाए और सात छक्के जमाए. उन्होंने अनमोल नौशरान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 402 रन की साझेदारी की और असम को बुरी तरह पीछे धकेल दिया. अनमोल ने 214 गेंद में 14 चौकों व तीन छक्कों से 154 रन की पारी खेली. 16 साल के माधव अलीगढ़ से आते हैं. इसी शहर से भारतीय क्रिकेट को रिंकू सिंह के रूप में तूफानी बल्लेबाज मिल चुका है.

 

यूपी के बाकी बल्लेबाज रहे फेल

 

अनमोल और माधव के अलावा बाकी बल्लेबाज रन नहीं जुटा सके और सस्ते में लौट गए. इससे टीम को स्कोर एक विकेट पर 436 रन से सात विकेट पर 499 रन हो गया. यानी 63 रन के अंदर छह विकेट गिरे. मोहम्मद अनस ने 42 रन की पारी के जरिए टीम को 547 तक पहुंचाया. आखिरी तीन विकेट बिना कोई रन जोड़े गिरे. असम की ओर से एड्रियन कश्यप ने 66 रन देकर छह शिकार किए.

 

असम को बल्लेबाजों ने किया निराश

 

इससे पहले यूपी के गेंदबाजों के एकजुट खेल के आगे असम पहली पारी में 102 रन पर सिमट गया. कार्तिकेय वार्ष्णेय 22 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. असम की ओर से अच्युत दास 36 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. दूसरी पारी में भी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं सके. उसके बल्लेबाजों को शुरुआत अच्छी मिली लेकिन कोई भी इसका फायदा नहीं ले सका. इससे टीम पर पारी से हार का खतरा मंडर रहा है.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: U19 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, जानिए कौन-कौन स्क्वॉड में है शामिल

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड के दिग्गज को नहीं मिली जगह तो कर दी फैसले की तारीफ, कहा- मेरा रिकॉर्ड वहां...