भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav Century) का बल्ला जमकर गरजा. सूर्यउमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच में 56 गेंदों पर सात चौके और आठ छक्के से 100 रनों की तूफानी पारी खेली और इसके साथ ही रोहित शर्मा के बड़े मुकाम पर कब्जा जमा डाला. सूर्यकुमार यादव की शतकीय पारी से टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 201 रनों का बड़ा टोटल बनाया.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार ने रोहित के मुकाम पर रखा कदम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी भारत की शुरुआत सही नहीं रही और 29 रन के स्कोर तक शुभमन गिल (8) व तिलक वर्मा (0) पवेलियन जा चुके थे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने यशस्वी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. यशस्वी और सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी हुई. तभी यशस्वी 41 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाकर चलते बने. हालांकि सूर्यकुमार यादव ने अंत तक बल्लेबाजी जारी रखी और 56 गेंदों में सात चौके व आठ छक्के से 100 रन बनाने के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा शतक जड़ डाला. इस तरह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (4 शतक) की बराबरी कर डाली.
कोहली को पछाड़ा और ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के लगाए और भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के बरसाने के मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार अलग-अलग देशों (भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड) में शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के नाम तीन देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका) में टी20 शतक दर्ज थे.
T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के:-
रोहित शर्मा- 182
सूर्यकुमार यादव- 123
विराट कोहली- 117
केएल राहुल- 99
भारत ने बनाए 201 रन
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही 55 गेंदों पर शतक पूरा किया, उसके बाद पारी के आखिरी ओवर में अगली ही गेंद पर आउट होकर चलते बने. जबकि टीम इंडिया ने सूर्यकुमार और यशस्वी की पारियों के दमपर साउथ अफ्रीका के सामने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 201 रनों का विशाल टोटल बनाया.
ये भी पढ़ें :-
जूते पर मैसेज लिख फिलिस्तीन का समर्थन नहीं कर सके उस्मान ख्वाजा ने उठाया अब ये बड़ा कदम, ICC भी नहीं ले सकी एक्शन
INDW vs ENGW : एक दिन में 400 से अधिक रन ठोक महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर बनाया रिकॉर्ड, 88 साल बाद हुआ ये करिश्मा