भारत का बढ़ेगा सिरदर्द, साउथ अफ्रीकी टीम में आया 3 मैच में 2 शतक से 370 रन ठोकने वाला, झेल चुका है 9 महीने का बैन

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए एक बदलाव हुआ. टेंबा बवुमा के हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर होने के बाद जुबैर हमजा को लाया गया है.

Profile

Shakti Shekhawat

जुबैर हमजा (बीच में) ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था.

जुबैर हमजा (बीच में) ने 2019 में टेस्ट डेब्यू किया था.

Highlights:

जुबैर हमजा ने नवंबर 2023 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बवाल काट रखा है.

हमजा ने पिछले दो महीनों में छह मैच खेले हैं और इनमें तीन शतक और दो अर्धशतकों से 627 रन बनाए हैं.

जुबैर हमजा को टेंबा बवुमा के रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.

भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम में एक बदलाव हुआ है. टेंबा बवुमा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते आखिरी मैच से बाहर हो गए. वे पहले टेस्ट में भी बैटिंग नहीं कर सके थे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बवुमा की जगह फॉर्म में चल रहे जुबैर हमजा को शामिल किया है. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज छह टेस्ट और एक वनडे खेलने का अनुभव रखता है. हमजा ने पिछले कुछ दिनों में साउथ अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त बैटिंग की है. इस वजह से उन्हें बुलाया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच केप टाउन में खेला जाएगा.

 

हमजा ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था और पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे. तब से उनके नाम छह टेस्ट में 17.66 की मामूली औसत से 212 रन हैं. केवल एक अर्धशतक वह लगा सके हैं.  यह कमाल उन्होंने 2019 में भारत दौरे पर रांची टेस्ट में किया था और 62 रन की पारी खेली थी. 2022 में न्यूजीलैंड दौरे पर वह आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे. मई 2022 में उन पर नौ महीने का बैन लगा था. हमजा को यह सजा डोपिंग वायोलेशन के चलते मिली थी.

 

कैसा है जुबैर हमजा का रिकॉर्ड

 

हमजा ने नवंबर 2023 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बवाल काट रखा है. पिछले दो महीनों में उन्होंने छह मैच खेले हैं और इनमें तीन शतक और दो अर्धशतकों से 627 रन बना चुके हैं. इसमें भी दिसंबर के 16 दिन के अंदर उन्होंने दो शतक लगाए हैं और एक बार 98 के स्कोर पर आउट हुए. हमजा ने ये रन घरेलू क्रिकेट के साथ ही साउथ अफ्रीका ए टीम की ओर से खेलते हुए बनाए हैं. ऐसे में उनके आने से साउथ अफ्रीकी टीम की बैटिंग और मजबूत हो जाएगी. हमजा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के रिकॉर्ड को देखा जाए तो 89 मैच में 48.26 की औसत से 6274 रन वे बना चुके हैं. 17 शतक और 30 अर्धशतक वे लगा चुके हैं.

 

बवुमा को कैसे लगी चोट

 

बवुमा को पहले टेस्ट के शुरुआती दिन ही चोट लग गई थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसन पर लगाए गए विराट कोहली के ड्राइव को रोकने के प्रयास में वे चोटिल हो गए और उन्हें 20वें ओवर में मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी जगह डीन एल्गर ने कप्तानी संभाली थी. बवुमा बाद में बैटिंग के लिए भी नहीं आ सके थे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बताया था कि उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. तीसरे दिन मैच की समाप्ति के बाद बताया गया कि वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. एल्गर ही कप्तानी संभालेंगे.
 

ये भी पढ़ें

साउथ अफ्रीका ने खोली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की पोल, पेस बॉलर्स की कमी उड़ा देगी रोहित-द्रविड़ की नींदें!

'खुद की टीम के साथ खेलना मजाक है', क्या वो तुम्हें तेज गेंद और बाउंसर फेंकेंगे, टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर
भारत 3 दिन में हारा तो इंग्लैंड के दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया मजाक, पूछा- इतना टैलेंट है पर जीता कुछ नहीं

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share