भारत 3 दिन में हारा तो इंग्लैंड के दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया मजाक, पूछा- इतना टैलेंट है पर जीता कुछ नहीं

भारत 3 दिन में हारा तो इंग्लैंड के दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में उड़ाया मजाक, पूछा- इतना टैलेंट है पर जीता कुछ नहीं
भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा खेल रही है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पा रही.

Highlights:

भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों पहले टेस्ट में पारी और 32 रन से हार मिली थी.

भारत 10 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में करारी पराजय के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तीखा रिएक्शन दिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज के दौरान एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हुए कहा कि टीम इंडिया के पास काफी टैलेंट और स्रोत हैं लेकिन उन्होंने जीता कुछ नहीं. माइकल वॉन का इशारा भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीत पाने में नाकाम रहने और साथ ही साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने को लेकर था. उन्होंने भारतीय टीम को दुनिया की सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाली खेल टीमों में शुमार किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने हालांकि कहा कि भारत ने बहुत सारे मैच जीते हैं बस बड़े मैच नहीं जीते. लेकिन वॉन अपनी राय से टस से मस नहीं हुए.

 

वॉन ने फॉक्स क्रिकेट के शो में कहा, 'मुझे लगता है कि भारत दुनिया में सबसे कम कामयाबी हासिल करने वाली टीमों में से हैं.' उनका यह बयान सुनकर उनके साथ मौजूद मार्क वॉ और माइक हॉवर्ड हंस पड़ते हैं. वॉ कहते हैं उनसे यह सवाल क्यों पूछा जा रहा है वॉन ही इस पर जवाब दें. इस पर वॉन कहते हैं, 'उन्होंने कुछ जीता नहीं है. उन्हें आखिरी बार कब बड़ी जीत मिली थी. जितना टैलेंट, जितना स्किलसेट उनके हिसाब से पिछले वर्ल्ड कप में वे कहीं नहीं थे, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कहीं नहीं थे. वे साउथ अफ्रीका गए, वो टीम टेस्ट में जरूरी है वहां कुछ नहीं कर पाए. वे अच्छी टीम है, उनके पास काफी प्रतिभाएं हैं और रिसॉर्स हैं उनके हिसाब से मुझे नहीं लगता कि वे जीत पाए हैं. ऑस्ट्रेलिया में वे दो बार जीते हैं जो कि जबरदस्त बात है.'

 

 

वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में हारा था भारत

 

मार्क वॉ ने इसके बाद कहा कि वर्ल्ड कप में वे जबरदस्त टीम थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया से वे हार गए. वॉन ने कहा कि वे जीत नहीं पाए. वर्ल्ड कप 2023 में भारत लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा था लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त मिली. इससे 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 12 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. 

 

भारत अभी तक साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. इस बार उसके पास मौका था लेकिन पहला टेस्ट हारने के चलते इस बार भी भारत सीरीज नहीं जीत पाएगा. अब उसके पास केवल बराबरी हासिल करने का मौका है.

 

ये भी पढ़ें

AUS vs PAK: हार के बाद बल्लेबाजों पर बिफरे शान मसूद, कहा- टॉस तो जीता लेकिन कोई बल्लेबाज ये नहीं कर पाया
IND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ने वाली है ताकत, दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को नाकों चने चबाने को तैयार हो रहा यह सुपरस्टार
IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्‍गर बने कप्‍तान, अपने आखिरी टेस्‍ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान