ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) की टीम ने आखिरकार साबित कर दिया कि उसे उसी की धरती पर मात देना बेहद मुश्किल है. कंगारुओं ने दूसरे टेस्ट पर कब्जा जमा लिया है. पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल दिखा ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराकर बॉक्सिंग डे टेस्ट पर कब्जा कर लिया है. इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. हालांकि दोनों के बीच अभी आखिरी टेस्ट खेला जाना बाकी है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कमाल का खेल दिखाया. इस गेंदबाज ने मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर कुल 10 विकेट अपने नाम किया.
पाकिस्तान के सामने 317 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 237 रन पर ही ढेर हो गई. कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क ने भी 4 विकेट लिए. पाकिस्तान की तरफ से शान मसूद ने 60 जबकि आगा सलमान ने 50 रन बनाए. इसके अलावा हर बल्लेबाज फेल रहा. हार के बाद शान मसूद ने काफी कुछ कहा और ये भी बताया कि उन्होंने हार से काफी कुछ सीखा है.
कमिंस बेस्ट बॉलर हैं
मैच के बाद शान मसूद ने कहा कि हमें बड़ी तस्वीर देखनी होगी. मैं इसलिए हंस रहा हूं क्योंकि इस मैच से काफी पॉजिटिव चीजें भी मिली हैं. हम जो चाहते हैं वो हम बन सकते हैं. लेकिन अगर आप ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को एक भी मौका देते हैं तो फिर वो टीम आपको नहीं छोड़ती. मिचेल मार्श का कैच छोड़ना हमारे लिए सबसे ज्यादा महंगा साबित हुआ. अगर हम उन्हें आउट कर देते तो शायद हम 317 रन का पीछा नहीं कर रहे होते.
ये भी पढ़ें: