नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 दिसंबर से जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास करना शुरू कर दिया है. सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत अब सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में अगर विराट कोहली कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच जीतती है तो साउथ अफ्रीका में इतिहास पलट देगी. क्योंकि इस धरती पर जबसे भारत ने दौरा किया है तबसे उसे पिछले 29 सालों में टेस्ट सीरीज में जीत नसीब नहीं हुई है. इस तरह दूसरे अहम टेस्ट मैच के लिए भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगा और क्या होगा जीत का प्लान. जिस पर अमल करके वह सीरीज जीत हासिल करना चाहेगा.
ADVERTISEMENT
5 गेंदबाजों के प्लान के साथ फिर उतरेगा भारत
दरअसल, विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की तेज पिचों का फायदा उठाने के लिए दो या तीन नहीं बल्कि चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया था. जबकि एक स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया था. इसका नतीजा यह रहा था कि सेंचुरियन के मैदान में पहली पारी के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे. ऐसे में कोहली एक बार फिर से इसी प्लान पर अमल करना चाहेंगे और 5 गेंदबाजों के साथ मैदान में उतना चाहेंगे.
इस तरह का होगा टॉप आर्डर
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात करें तो उसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा और कप्तान कोहली सेंचुरियन टेस्ट जीतने वाले खिलाड़ियों पर ही एक बार फिर से भरोसा दिखाने चाहेंगे. सलामी बल्लेबाजी में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल एक बार फिर से भारत को मजबूत शुरुआत दिलाना चाहेंगे. इसके बाद नंबर तीन पर पिछले मैच में असफल रहने वाले पुजारा खुद को साबित करना चाहेंगे.
ये 5 गेंदबाज फिर संभालेंगे कमान
मध्यक्रम में नंबर चार पर कप्तान विराट कोहली और नंबर 5 पर अजिंक्य रहाणे जबकि नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत खेलते नजर आएंगे. इसके बाद नंबर 7 पर इकलौते स्पिनर आर. अश्विन खेलते नजर आएंगे. तेज गेंदबाजी में एकबार फिर से पिछले मैच में धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के साथ जसप्रीत बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे.
भारत की संभावित Playing XI :- मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज
ADVERTISEMENT