टी20 वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद पहली बार आमने-सामने हो रही भारत vs साउथ अफ्रीका मैच पर कौनसा खतरा मंडराने लगा? मुकाबले से ठीक पहले आई डराने वाली खबर

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल के बाद भारत और साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार आमने-सामने होगी.

Profile

किरण सिंह

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के फाइनल में सूर्यकुमार

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज

डरबन में खेला जाएगा पहला टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्‍ड  कप 2024 के फाइनल के बाद 8 नवंबर को पहली बार आमने सामने होगी, मगर इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है. दोनों के बीच सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा. हर किसी की इस मैच पर नजर है, क्‍योंकि वर्ल्‍ड कप फाइनल के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होगी. फाइनल में भारत ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था. 


चार मैचों की सीरीज के आगाज से पहले डरबन से डराने वाली खबर आ रही है. दोनों के बीच इस हाईवोल्‍टेज मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. पहले मैच के दौरान मौसम बहुत अच्‍छा नहीं है और बार-बार बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. मैच भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे और स्‍थानीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरू होगा. 

मैच रद्द होने का खतरा

पहले मैच के दौरान मौसम की बात करें तो दोपहर तक आसमान बादलों से घिरा रह सकता है, मगर बारिश की आशंका नहीं है. स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे बारिश पूर्वानुमान है. AccuWeather के अनुसार  शाम 7 बजे बारिश होने की 47 प्रतिशत आशंका है.  इसके बाद बारिश की आशंका 50 प्रतिशत से अधिक है. पूर्वानुमान को देखे तो मैच रद्द होने का भी खतरा मंडरा रहा है. 

भारत इस सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पिछली सीरीज 2-1 से जीतकर आ रहा है. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल जैसे कुछ नियमित खिलाड़ी हिस्‍सा नहीं लेंगे, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. इसके बावजूद टीम में काफी अनुभव है. वहीं साउथ अफ्रीका का टी20 मैच में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वेस्‍टइंडीज ने भी 3-0 से साउथ अफ्रीका का व्‍हाइटवॉश किया था. साउथ अफ्रीका को एक टी20 मैच में आयरलैंड ने भी हरा दिया था.

ये भी पढ़ें:

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share