IND vs SA: सैमसन- तिलक के तूफानी शतक ने भारत को साउथ अफ्रीका पर दिलाई 135 रन से धमाकेदार जीत, 3-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs SA: भारत ने चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया और 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली. जीत के हीरो तिलक वर्मा और संजू सैमसन रहे. दोनों ने शतक ठोके.

Profile

Neeraj Singh

शतक ठोकने के बाद एक दूसरे को शाबाशी देते संजू सैमसन और तिलक वर्मा

शतक ठोकने के बाद एक दूसरे को शाबाशी देते संजू सैमसन और तिलक वर्मा

Highlights:

IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को 135 रन से हरा दिया

IND vs SA: भारत ने 3-1 से सीरीज जीत ली है

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 4 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है. चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत भारत ने 135 रन से जीत हासिल कर ली. दोनों ही बल्लेबाजों ने शतक ठोका  और 109 और 120 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवरों में 1 विकेट गंवा कुल 283 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 148 रन पर ही ढेर हो गई. भारत के लिए जीत के हीरो शतकवीर संजू और तिलक ही रहे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अफ्रीकी जमीन पर भारत का सीरीज जीतना टीम इंडिया के लिए बड़ी बात है. बता दें कि ये पहली बार था जब किसी इंटरनेशनल टी20 की एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक ठोका. 

सैमसन- तिलक का गदर

भारतीय पारी की बात करें तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को धमाकेदार शुरुआत की और 73 रन की साझेदारी की. लेकिन तेजी से खेलने के चक्कर में अभिषेक शर्मा 18 गेंद पर 36 रन बना आउट हो गए. शर्मा ने पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए. इस तरह उन्होंने 200 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. 

टीम ने ठोके 283 रन


इसके बाद पिछले मैच में शतक उड़ाने वाले तिलक वर्मा आए और इस बल्लेबाज ने आते ही मैदान पर तूफान उड़ाना शुरू कर दिया. दूसरे छोर से संजू सैमसन ने अपना काम करना शुरू कर दिया था.  दोनों इतनी तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे कि 9 ओवर में ही भारत ने 100 रन पूरे कर दिए थे. 10वें ओवर में सैमसन ने छक्के के साथ 28 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 12वें ओवर में टीम ने 150 रन पूरे किए. इस दौरान भी दोनों बल्लेबाज क्रीज पर जमे हुए थे. 

तिलक वर्मा ने 14वें ओवर में 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने रुकने का नाम नहीं लिया. पहले संजू सैमसन ने अपना शतक पूरा किया और वो भी 51 गेंद पर और फिर तिलक वर्मा ने 41 गेंद पर शतक पूरा किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 20 ओवरों में 283 रन तक पहुंचा दिया. संजू सैमसन 56 गेंद पर 109 रन बनाकर नाबाद लौटे. जबकि तिलक वर्मा 47 गेंद पर 120 रन बनाकर नाबाद लौटे. संजू ने अपनी पारी में 9 छक्के और 6 चौके लगाए. वहीं तिलक व्रमा ने 10 छक्के और 9 चौके लगाए.  साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 58 रन लूथो सिम्पाला ने खाए. 

अफ्रीकी टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप

लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि अर्शदीप सिंह ने पारी की तीसरी गेंद पर ही रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड कर 0 पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दो रन टीम को दूसरा झटका लगा जबकि हार्दिक पंड्या ने रयान रिकल्टन को 1 रन पर आउट किया. टीम संभल पाती की टीम के कप्तान एडन मार्करम 8 रन पर अर्शदीप सिंह का शिकार हो गए. 10 रन पर ही टीम ने एक और विकेट गंवाया और चौथा विकेट हेनरी क्लासेन का गिरा. क्लासेन गोल्डन डक का शिकार हुए और उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. 

हालांकि इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड मिलर ने पारी को संभाला और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 96 रन तक पहुंचाया. लेकिन तभी मिलर को वरुण च्रकवर्ती ने अपनी फिरकी में फंसा लिया. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स भी आउट हो गए और उन्हें रवि बिश्नोई ने आउट किया.  एंडीले सिमीलाने और जेराल्ड कोएट्जे भी सस्ते में आउट हो गए. टीम ने 132 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. क्रीज पर मार्को यानसेन रन बटोर रहे थे. लेकिन दोनों ही बल्लेबादज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम 148 रन पर ढेर हो गई. इस तरह टीम इंडिया ने 135 रन से मुकाबला जीता सीरीज पर कब्जा जमा लिया. 

भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2, रवि बिश्नोई ने 1, रमनदीप ने 1 और अक्षर पटेल ने 2 विकेट लिए

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: मोहम्मद शमी जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, कंगारुओं की अब खैर नहीं, दिग्गज ने कर दिया सबकुछ साफ

11 मैच में 9 शतक, 243 चौके, फिल्म डायरेक्टर के बेटे ने लगाया रनों का अंबार, IPL में इस टीम में मिल सकती है एंट्री

IND vs AUS: विराट कोहली पहली पारी में सस्ते में आउट हुए तो आधे घंटे की नेट्स प्रैक्टिस, फिर ट्रेनिंग जर्सी में ही खेलने उतरे और घंटेभर बैटिंग कर खेली शानदार पारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share