टीम इंडिया दिवाली के बाद कौनसी सीरीज और मैच खेलेगी, जानिए किन-किन टीमों से होगी टक्कर, देखिए पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम का शेड्यूल दिवाली के बाद भी काफी व्यस्त रहने वाला है. उसे घर पर एक टेस्ट खेलना है फिर लगातार बाहर जाना है. अगले साल यानी जनवरी 2025 से पहले घर पर उसका कोई मैच नहीं है.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से शुरू होगा.

भारत को दिवाली के बाद टी20 और टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारत में दिवाली की धूम मची हुई है और पूरे देश में आतिशबाजी और रोशनी की चकाचौंध है. हालांकि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम अभी खेलने में बिजी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उसकी टेस्ट सीरीज चल रही है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी दिवाली के मौके पर घर नहीं जा पाए. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा समेत सभी खिलाड़ी आराम करने या घर जाने के बजाए मैदान पर पसीना बहाते दिखे. वे मुंबई में तीसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा जो दिवाली के ठीक एक दिन बाद शुरू होगा. देश के सबसे बड़े त्योहारों से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी को हार झेलनी पड़ी थी. उसे घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली थी. ऐसे में दिवाली के बाद नई शुरुआत करने और जीत की तरफ जाने की कोशिश रहेगी. 

भारतीय टीम का शेड्यूल दिवाली के बाद भी काफी व्यस्त रहने वाला है. उसे घर पर एक टेस्ट खेलना है फिर लगातार बाहर जाना है. अगले साल यानी जनवरी 2025 से पहले घर पर उसका कोई मैच नहीं है. दिवाली के बाद टीम इंडिया टी20 और टेस्ट फॉर्मेट खेलने वाली है. जानिए भारतीय टीम अगले कुछ महीनों में कौनसी सीरीज खेलेगी और किन टीमों का सामना करेगी.

भारतीय टीम का नवंबर 2024 में शेड्यूल

 

- भारत vs न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट, मुंबई (1 से 5 नवंबर)
- भारत vs साउथ अफ्रीका, पहला टी20, 8 नवंबर.
- भारत vs साउथ अफ्रीका, दूसरा टी20, 10 नवंबर.
- भारत vs साउथ अफ्रीका, तीसरा टी20,13 नवंबर.
- भारत vs साउथ अफ्रीका, चौथा टी20, 15 नवंबर.
- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट, 22 से 26 नवंबर.

भारतीय टीम का दिसंबर 2024 में शेड्यूल

 

- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टेस्ट, 6 से 10 दिसंबर.
- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टेस्ट, 14 से 18 दिसंबर.
- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चौथा टेस्ट, 26 से 30 दिसंबर.
- भारत vs ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टेस्ट, 3 से 7 जनवरी 2025.

भारतीय टीम का जनवरी 2025 में शेड्यूल

 

- भारत vs इंग्लैंड, पहला टी20, 22 जनवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टी20, 25 जनवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, तीसरा टी20, 28 जनवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, चौथा टी20, 31 जनवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, पांचवां टी20, 2 फरवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, पहला वनडे, 6 फरवरी.
-भारत vs इंग्लैंड, दूसरा वनडे, 9 फरवरी.
- भारत vs इंग्लैंड, तीसरा वनडे, 12 फरवरी.

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 स्क्वॉड

 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड

 

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share