IND vs SA : संजू सैमसन जबसे टी20 टीम इंडिया के ओपनर बने हैं. तबसे उनका बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. संजू सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक जड़ने के बाद लगातार दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने 107 रनों की शतकीय पारी खेली. इस तरह लगातार शतक पर शतक जड़ने वाले संजू सैमसन ने अपनी बल्लेबाजी के पीछे सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर का हाथ बताते हुए अंदर की बात बता डाली.
ADVERTISEMENT
संजू सैमसन ने बताई पूरी कहानी
साउथ अफ्रीका के सामने 50 गेंद में सात चौके और 10 छक्के से 107 रन की पारी खेलने वाले वाले संजू सैमसन ने कहा,
जब आपके पास सूर्यकुमार यादव जैसे मदद करने वाले कप्तान और गौतम गंभीर भाई व वीवीएस लक्ष्मण सर होते हैं तो वे सभी फेलियर के दौरान आपका समर्थन करते हैं. जिस तरह से वे आपके फेलियर में आपसे बातचीत करते हैं, वह बहुत महत्वपूर्ण है. हर कोई जानता है कि अगर हम किसी नकारात्मक दौर से गुजर रहे हैं, तो खिलाड़ी वहीं खो सकता है.
संजू सैमसन ने आगे कहा,
जब मेरा कुछ सही नहीं चल रहा था तो उस समय गौतम भाई और सूर्या भई से मुझे बहुत सारे फ़ोन कॉल आए, उन्होंने मुझे बताया कि मुझे किस चीज पर काम करना है. उन्होंने बताया कि आपको स्पिनर के सामने काम करना होगा. आप केरल के सभी स्पिनरों को इकट्ठा कर सकते हैं और वहां की खुरदरी विकेटों पर अभ्यास कर सकते हैं. जिससे आपको मदद मिलेगी.
संजू सैमसन ने आगे कहा,
अगर आपकी टीम का कप्तान आपको बुलाकर बता रहा है कि डक के बाद कैसे अभ्यास करना है, तो आपको भरोसा है कि कप्तान आप पर भरोसा कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन करें. इसलिए ये सभी छोटी-छोटी चीजें वापसी में काफी अहम भूमिका निभाती हैं.
साल 2015 में संजू ने क्या था डेब्यू
संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए साल 2015 में टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद से वह अभी तक कई बार टीम इंडिया से अंदर और बाहर होते रहे हैं. लेकिन अब संजू सैमसन ने ओपनिंग में आते ही दो ताबड़तोड़ शतक जड़कर अपनी जगह कहीं न कहीं पक्की कर ली है. संजू सैमसन अभी तक भारत के लिए 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 701 अन बना चुके हैं और उनके नाम दो शतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें :-