रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम शुक्रवार 2 अगस्त से कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में मिली हार के बाद यह रोहित का पहला वनडे होगा. इससे पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. अब वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर की बॉन्डिंग ने फैंस का दिल जीत दिया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें रोहित की हरकतों पर गौतम गंभीर जमकर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
कोच-कप्तान की बॉन्डिंग
श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित और विराट से गंभीर के बीच बॉन्डिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है. गंभीर प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली के साथ हंसी-मजाक करते दिखे थे. अब कुछ वैसा ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रोहित की मौज-मस्ती पर गंभीर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें उनका वायरल वीडियो
बता दें कि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. टीम इंडिया को अब वनडे में अगला आईसीसी टूर्नामेंट साल 2025 में खेलना है. फरवरी-मार्च में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा. इसकी तैयारी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ही देखने को मिलेगी.
वहीं बात अगर श्रीलंका दौरे की करें तो टी20 सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला वनडे मैच 2 अगस्त, दूसरा मैच 4 अगस्त और तीसरा मैच 7 अगस्त को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें