IND vs SL: रोहित शर्मा के बाद यह खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान, पूर्व फील्डिंग कोच ने ठोका दावा

शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं. अब भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ही अगले कप्तान होंगे.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाड़ी

Highlights:

शुभमन गिल श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के उप-कप्तान हैं

आर. श्रीधर ने शुभमन गिल को बताया अगला कप्तान.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. जिसके बाद टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. ऐसा माना यह जा रहा था कि वर्ल्ड कप में उप-कप्तान रहे हार्दिक पंड्या को लीडरशिप दी जाएगी. लेकिन श्रीलंका दौरे पर सेलेक्टर्स ने उनकी जगह यह जिम्मेदारी शुभमन गिल को दे दी है. गिल श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाए गए हैं. अब भारत के पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का मानना है कि रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ही अगले कप्तान होंगे.

 

गिल होंगे अगले कप्तान

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद शुभमन गिल को जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान बनाया गया था. गिल ने अपनी कप्तानी में एक युवा टीम की अगुआई की, जिसने पहला टी20 हारने के बाद पांच मैचों की सीरीज़ में 4-1 से जीत दर्ज की. इस दौरान गिल पांच पारियों में 170 रन बनाकर सीरीज़ के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे. अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक बातचीत में पूर्व फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने गिल को अगला ऑल-फॉर्मेट कप्तान बताया है. उन्होंने कहा,

 

मौजूदा फॉर्म और भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज और यहां तक ​​कि वनडे मैचों में उनके द्वारा दिखाई गई क्षमता को देखते हुए, मुझे लगता है कि ये दोनों दो प्रारूपों, यानी टी20 और टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं. मेरे लिए शुभमन गिल सभी प्रारूपों के खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि वह टेस्ट मैचों और वनडे में कप्तान रोहित शर्मा के प्रशिक्षु होंगे. मुझे यकीन है कि भारत उन्हें 2027 विश्व कप के बाद सभी प्रारूपों में कप्तान के रूप में देखेगा.

 

शुभमन गिल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज में अपने करियर शुरुआत थी. तब से लेकर अबतक उनके नाम 46 पारियों में 35.52 की औसत से 1492 रन दर्ज हैं. वनडे में उन्होंने 46 पारियों में 59.53 की औसत से छह शतक और 13 अर्द्धशतक के साथ 2322 रन बनाए हैं. अब तक खेले गए 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गिल ने 30.42 की औसत और 139.27 की स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं. 

ये भी पढ़ें

Paris Olympic 6th August India Schedule: भारत 44 साल बाद हॉकी फाइनल में जगह बनाने उतरेगा, नीरज चोपड़ा-विनेश फोगाट शुरू करेंगे अभियान, देखिए पूरा शेड्यूल

Paris Olympic : लक्ष्य सेन की हार से बुरी तरह बिफरे कोच प्रकाश पादुकोण, कहा- अब तो सुविधा और पैसा दोनों है तो फिर...
Paris Olympic: भारत को इन 9 खेलों में नहीं मिला एक भी मेडल, 28 खिलाड़ी आए खाली हाथ, जानिए पूरी डिटेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share