गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपना पहला मैच गंवा दिया है. भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने 32 रन से जीत हासिल कर ली है. दूसरा वनडे भी कुछ हद तक पहले वनडे की तरह ही रहा. श्रीलंका ने भारत के सामने 241 रन का लक्ष्य दिया था. ऐसे में भारतीय टीम ने 13.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए थे. लेकिन 23.1 ओवरों में टीम ने 146 के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए. अंत में पूरी टीम 42.2 ओवरों में 208 रन पर ही ढेर हो गई.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने पहला वनडे टाई होने के बाद बल्लेबाजों को कोसा था. ऐसे में एक बार फिर रोहित शर्मा ने टीम के बल्लेबाजों को निशाना बनाया है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि, अगर आपको मैच जीतना है तो आपको कंसिस्टेंट क्रिकेट खेलना होगा. लेकिन आज हम ऐसा करने में पूरी तरह विफल रहे. हमारे लिए ये हार निराश कर देने वाली है लेकिन इस तरह की चीजें होती रहती हैं.
हमें मिडिल ऑर्डर को लेकर बात करनी होगी: रोहित
लेफ्ट- राइट ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर रोहित ने कहा कि आपके सामने जो आ रहा है उसे आपको अपनाना होगा. लेफ्ट राइट कॉम्बिनेशन होने से हमें काफी आसानी हो रही थी. लेकिन आज हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाए. रोहित ने आगे कहा कि हमने आज अच्छा क्रिकेट नहीं खेला इसलिए हम मैच हारे. हमें इस पिच को समझ नहीं पा रहे हैं. हमारे लिए मिडिल ऑर्डर में काफी मुश्किलें हो रही हैं. ऐसे में आपको पावरप्ले में कमाल दिखाना होगा और ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना होगा. और मैं और गिल यही करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज हमारा दिन नहीं था. हमने इससे पहले भी अच्छी क्रिकेट खेली है लेकिन हम अब उसपर नजर नहीं डालना चाहते. रोहित ने कहा कि इसपर जरूर बात होगी कि हमें मीडिल ऑर्डर में कैसे बल्लेबाजी करनी होगी.
बता दें कि श्रीलंका की तरफ से जीत के हीरो जेफ्री वांडरसे थे. इस गेंदबाज ने अकेले दम पर 6 विकेट लिए और टीम को जीत दिला दी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 की लीड हासिल कर ली है. दोनों टीमों के बीच अब तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT