श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने भारत के खिलाफ अपनी टीम के गेम प्लान के बारे में बताया है. तीक्षणा ने उस फॉर्मूले को सबसे सामने रखा जिसकी वजह से उन्हें वनडे सीरीज जीतने में मदद मिली. श्रीलंकाई स्पिनर सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन तीसरे वनडे में उन्हें मौका मिला. उन्होंने 45 रन देकर 2 विकेट निकाले. इस दौरान तीक्षणा ने ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर का विकेट हासिल किया था. इस दौरे पर वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर स्पिन खेलने के मामले में पूरी भारतीय टीम विफल रही.
ADVERTISEMENT
क्या था श्रीलंका का प्लान?
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने कुछ खास कमाल नहीं कर सके. मेजबान स्पिनर्स के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों की पोल खुल गई. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए महीश तीक्षणा ने बताया कि कैसे श्रीलंका ने टी20 सीरीज में मिली हार के बाद शानदार वापसी की. उन्होंने कहा कि टीम ने श्रीलंका सीरीज में मिली हार को वनडे सीरीज जीतने की प्रेरणा के तौर पर इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा,
मेरे लिए यह एक टीम के रूप में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. हम टी20 सीरीज 3-0 से हार गए, पूरी टीम निराश थी और हमने इसे प्रेरणा के रूप में लिया. 1997 के बाद आखिरी गेम खेलकर और सीरीज जीतकर बहुत खुश हूं. यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है और मुझे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने पर वास्तव में गर्व है. अपने देश में इंडिया तो अच्छे विकेट और छोटी बाउंड्री पर खेलता है. हम प्रेमदासा में खेलते हुए जानते थे कि अगर थोड़ा सा भी टर्न होगा तो हम इसका फायदा उठा सकते हैं क्योंकि हमारे पास अच्छे स्पिनर हैं.
इस सीरीज में श्रीलंका ने स्पिन के खिलाफ भारत के संघर्ष को सबसे सामने रख दिया. पहले वनडे में श्रीलंका के स्पिनरों ने कुल 9 विकेट लिए, जिसमें वानिन्दु हसरंगा और कप्तान चरिथ असलांका ने तीन-तीन विकेट लिए. लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे ने दूसरे वनडे में 6-33 के साथ कहर बरपाया, जबकि चरिथ असलांका ने फिर से 3 विकेट लिए, जिससे इस खेल में भी स्पिन के 9 विकेट हो गए.
तीसरे मैच में भी कहानी लगभग वैसी ही रही, लेकिन इस बार श्रीलंकाई स्पिनरों ने और भी ज़्यादा आक्रामक खेल दिखाया. बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेल्लालेज ने पांच विकेट चटकाए, जबकि अन्य स्पिनरों महेश थीक्षाना और जेफरी वेंडरसे ने दो-दो विकेट चटकाए. कुल मिलाकर, श्रीलंका के स्पिनरों ने इस वनडे सीरीज़ में 30 में से 27 विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: