रोहित शर्मा-एमएस धोनी में किसकी कप्तानी बेहतर? रवि शास्त्री ने दिया जवाब, बोले- 'इससे बड़ा कॉम्प्लीमेंट...'

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बताया. रवि शास्त्री ने रोहित को बतौर कप्तान एमएस धोनी के बराबर बताया है.

Profile

SportsTak

एमएस धोनी और रोहित शर्मा

एमएस धोनी और रोहित शर्मा

Highlights:

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने की रोहित शर्मा की तारीफ

रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को एमएस धोनी के बराबर बताया

रोहित शर्मा ने हाल ही में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाया था. उनसे पहले साल 2013 में भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए उन्हें ऑल टाइम बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बताया. रवि शास्त्री ने रोहित को बतौर कप्तान एमएस धोनी के बराबर बताया है. शास्त्री ने यह बात आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड के दौरान कही. इस एपिसोड में उन्होंने रोहित की शानदार लीडरशिप क्षमता और सफेद गेंद के क्रिकेट में उनकी सूझबूझ पर भी अपनी बात रखी.

 

धोनी के बराबर हैं रोहित

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. लेकिन इस जीत ने उन्हें सबसे सफल भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. रवि शास्त्री ने तो उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट में एमएस धोनी के बराबर बताया है. उन्होंने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड के दौरान कहा,

 

रणनीतिज्ञ के तौर पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह धोनी के साथ अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक के रूप में जाने जाएंगे. अगर आप मुझसे पूछें कि कौन बेहतर है, तो मैं कहूंगा कि सफेद गेंद के खेल में रणनीति के मामले में दोनों बराबर हैं. मैं रोहित की इससे बड़ा कॉम्प्लीमेंट नहीं दे सकता क्योंकि आप जानते हैं कि एमएस ने क्या किया है और उन्होंने कौन-कौन से खिताब जीते हैं.

 

बता दें कि रोहित शर्मा ने 2007 के बाद से भारत को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया. इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वह टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. टी20 में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने 62 में से 49 मैचों में जीत हासिल की थी. जबकि धोनी ने 72 मैचों में 41 जीत हासिल की थी. ​​

 

ये भी पढ़ें

इरफान पठान के नाम से झूठ फैलाने वाले पाकिस्‍तान को हरभजन सिंह ने लताड़ा, कहा- अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगा हो जाएगा

Paris Olympics, 1st August Round-Up: स्वप्निल ने दिलाया भारत को एक और मेडल तो बॉक्सिंग- बैडमिंटन ने तोड़ा फैंस का दिल

Olympics 2024: लक्ष्य सेन ने हमवतन एचएस प्रणय को दी मात, क्वार्टरफाइनल में एंट्री कर पदक की उम्मीद को रखा जिंदा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share