टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस दौरे पर वनडे सीरीज में विराट कोहली पर सबकी नजर होने वाली है. विराट श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ एक शतक की दरकार है. साथ ही वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर श्रीलंका में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.
ADVERTISEMENT
विराट के निशाने पर सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली पूरे 7 साल के बाद श्रीलंका की जमीन पर वनडे खेलने जा रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका में वनडे मैच खेला था. इस दौरान उनके पास सचिन तेंदुलकर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. वह श्रीलंका में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन सकते हैं. इस मुकाम को हासिल करने के लिए विराट कोहली को सिर्फ एक शतक की दरकार है. फिलहाल श्रीलंका में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने 5-5 वनडे शतक ठोके हैं.
कुल मिलाकर श्रीलंका में कोहली ने 28 मैचों के दौरान 1028 रन बनाए हैं. यानि वहां की पिचें उन्हें काफी रास आती हैं. विराट अगर तीनों मैच में शतक जमाते हैं तो सभी फॉर्मेट को मिलाकर श्रीलंका में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन जाएंगे. वह इस लिस्ट में सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन ने श्रीलंका में कुल 10 शतक जड़े हैं. इनमें टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 5-5 शतक आए हैं. श्रीलंका में विराट के नाम फिलहाल 7 शतक दर्ज हैं, जिसमें 2 शतक टेस्ट मैच में आए हैं.
टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम को 3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. टी20 के तीनों मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है. वनडे सीरीज के सारे मुकाबले कोलंबो में होने हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच अब हो सकती है बाइलेटरल सीरीज, पड़ोसी मुल्क से आई बड़ी अपडेट