Hardik Pandya, IND vs WI 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने वेस्ट इंडीज के हाथों लगातार दूसरे टी20 मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा. वे बैटिंग में प्रदर्शन से खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी. गयाना में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया जिससे टीम 150 के पार गई लेकिन यह रन जीत के लिए काफी नहीं थे और रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली विंडीज टीम ने दो विकेट से मैच लिया. निकोलस पूरन की आतिशी फिफ्टी ने मेजबान टीम की जीत तय की.
ADVERTISEMENT
भारतीय टीम पहले मुकाबले में 149 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई थी. यह टीम नौ विकेट पर 145 रन ही बना पाई थी. हार्दिक ने दूसरे टी20 मैच के बाद कहा, 'अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो बल्लेबाजी में प्रदर्शन खुश करने वाला नहीं था. विकेट गिर रहे थे और पिच धीमी थी. हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. 160 से ऊपर या 170 अच्छा स्कोर होता. बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी.' पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभी भारत 2-0 से पीछे हो गया है. शुभमन गिल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाज पहले दो मैचों में नाकाम रहे हैं.
हार्दिक ने आगे कहा, 'अभी जिस तरह का कॉम्बिनेशन है उससे हमें हमारे टॉप सात बल्लेबाजों पर अच्छे खेल का भरोसा करना होगा और उम्मीद करनी होगी कि गेंदबाज मैच जिताए. हमें सही संतुलन बनाने के रास्ते ढूंढ़ने होंगे लेकिन साथ ही साथ बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मा लेना होगा.'
तिलक वर्मा को मिली सराहना
भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक ने तिलक वर्मा को सराहा जिन्होंने अपने दूसरे ही टी20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया. वे भारत के लिए टी20 फिफ्टी बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने. उनके बारे में हार्दिक ने कहा,' जिस तरह से वह बैटिंग कर रहा है, हम उसे ही देख रहे हैं. नंबर चार पर एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के होने से हमें पूरे समय दाएं और बाएं का संयोजन मिलता है. नौजवान आत्मविश्वास और निडरता के साथ आ रहे हैं.'
भारत को अब सीरीज में बने रहने के लिए न केवल 8 अगस्त को होने वाला तीसरा टी20 मुकाबला जीतना होगा बल्कि बाकी बचे हुए तीनों मैच जीतने पर ही वह सीरीज अपने नाम कर सकेगा. 2017 के बाद से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं गंवाई हैं.
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम के भारत आने पर हो गया फैसला, अब होगा 'महामुकाबला'
IND vs WI, Kuldeep Yadav : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20 मैच से कुलदीप यादव क्यों बैठे बाहर, जानें बड़ी वजह
IND vs WI : लखनऊ के खिलाड़ी ने चीते जैसी दिखाई फुर्ती, एक हाथ से स्टंप बिखेर सूर्यकुमार यादव को किया ढेर, देखें Video