IND vs WI 4th T20I: अमेरिका में है टीम इंडिया की धमक, 7 साल से वेस्ट इंडीज से टी20 नहीं हारे, जानिए फ्लोरिडा का पूरा गुणा-गणित

India vs West Indies 4th T20I: भारत और वेस्ट इंडीज चौथे टी20 मुकाबले में 12 अगस्त को फ्लोरिडा में आमने-सामने होंगे.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

India vs West Indies 4th T20I: भारत और वेस्ट इंडीज चौथे टी20 मुकाबले में 12 अगस्त को फ्लोरिडा में आमने-सामने होंगे. पांच मैच की सीरीज में अभी विंडीज टीम 2-1 से आगे चल रही है. दोनों टीमों की टक्कर कैरेबियाई द्वीप से आगे बढ़ते हुए अमेरिका पहुंच गई है. फ्लोरिडा में भारत का पलड़ा (India T20I Record at Florida) अभी तक भारी रहा है और उसने यहां पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए छह में से चार मैचों में जीत हासिल की है. केवल एक ही मैच ऐसा रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शिकस्त मिली है. साथ ही फ्लोरिडा में पहले बैटिंग करने वाली टीमों की मौज रही है. ऐसे में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत चाहेगा कि सिक्का उसके पक्ष में गिरे और वह लक्ष्य खड़ा करे.

 

भारत और वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) 2016 से फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेल रहे हैं. तब से भारतीय टीम ने पहले दो मैचों को छोड़ दिया जाए तो लगातार चार बार जीत दर्ज की है. पहले मैच में वेस्ट इंडीज ने एक रन के करीबी अंतर से कामयाबी हासिल की थी. उसकी ओर से एविन लुईस ने शतक लगाया था जबकि भारत के लिए केएल राहुल ने सैकड़ा जमाया था. 2016 में ही दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बारिश ने धो दिया था. फिर तीन साल बाद 2019 में दोनों टीमों ने दो मुकाबले फ्लोरिडा में खेले और दोनों में भारत जीता. पहला मैच उसने चार विकेट तो दूसरा 22 रन से अपने नाम किया. 2022 में फिर से इनके बीच दो टी20 फ्लोरिडा में हुए. इस बार भारत ने 59 और 88 रन के बड़े अंतर से कामयाबी हासिल की.

 

फ्लोरिडा में पहले बैटिंग करना फायदे का सौदा


फ्लोरिडा में टॉस काफी निर्णायक रहता है क्योंकि यहां पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों का दबदबा रहा है. फ्लोरिडा में अभी तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 11 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती हैं. केवल दो बार ऐसा हुआ है जब कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है. इनमें से एक बार भारत ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है. भारत ने जो पिछले तीन मैच फ्लोरिडा में जीते हैं उनमें उसने पहले बैटिंग ही की है. इस दौरान उसने 167, 191 और 188 के स्कोर बनाए हैं.

 

टी20 सीरीज में वेस्ट इंडीज का पलड़ा रहा है भारी


भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पांचवां टी20 मुकाबला भी फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा. विंडीज टीम ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली थी. मगर तीसरा मैच भारत ने जीता और सीरीज में खुद को जिंदा रखा. 2016 के बाद से वेस्ट इंडीज भारत को टी20 सीरीज में हरा नहीं पाया है. अभी रॉवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली टीम के पास सुनहरा मौका है. टीम ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था. भारत को भी यह टीम हराती है तो अगले साल घर में होने वाले 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले उसे काफी आत्मविश्वास मिलेगा.
 

ये भी पढ़ें

Pakistan Team की World Cup 2023 में सुरक्षा पर भारत सरकार ने दिया जोरदार जवाब, कहा- वैसा ही बर्ताव होगा जैसा...

सैमसन के साथी पर दिल्ली कैपिटल्स की नज़रें, 6 पारियों में 311 रन ठोके तो ट्रायल के लिए बुलाया, गांगुली से मिले टिप्स
Asia Cup 2023 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब की कप्तानी में चुने गए 17 खिलाड़ी, टीम में एक नया चेहरा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share