भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जाना है. भारत के लिए एक बार फिर से हार्दिक पंड्या कप्तानी करने आए. इसी बीच वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत के लिए एक बार फिर से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. जबकि अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया गया है. उमरान मालिक की जगह जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है.
ADVERTISEMENT
पिछले मैच से भी बाहर थे रोहित और विराट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस सीरीज की बात करें तो पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी. जबकि इसके बाद दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया तो भारत को हार का सामना करना पड़ा. जिस पर माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को तीन मैचों की सीरीज के अहम मुकाबले से बाहर रखा है. इनकी जगह वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखते हुए ऋतुराज गायकवाड़ और जयदेव उनादकट को मौका दिया गया है.
भारत का पलड़ा भारी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अभी तक 141 मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें 71 मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. जबकि 64 मैचों में वेस्टइंडीज ने जीत चुकी है. इसके अलावा दो मैच टाई तो चार बेनतीजा रहे हैं. इस लिहाज से भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मायर्स, एलिक अथानाज़े, शाई हॉप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स.
ये भी पढ़ें :-
जसप्रीत बुमराह रचने जा रहे इतिहास, भारतीय T20I इतिहास के 16 साल 8 महीने के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा करिश्मा
कपिल देव के टीम इंडिया को घमंडी बताने पर रवींद्र जडेजा का पलटवार, बोले- किसी ने अपनी जगह फिक्स नहीं मानी, जब हम हारते हैं…