भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच जैसे ही दूसरे वनडे मैच के लिए कप्तान के तौरपर हार्दिक पंड्या नजर आए. उसके बाद पता चला कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से रेस्ट दिया गया है. जिस पर सोशल मीडिया में फैंस ने नाराजगी जाहिर की है. रोहित और विराट को रेस्ट देकर संजू सैमसन और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया. लेकिन फैंस इस बात से नाराज नजर आए और उनमे से एक ने कहा कि विराट और रोहित के बिना क्रिकेट नहीं.
ADVERTISEMENT
रोहित और विराट को दिया गया रेस्ट
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई हॉप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिससे टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिला. टीम मैनेजमेंट भी यही चाहता था क्योंकि वह आगामी आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर कई एक्सपेरिमेंट करना चाहता है और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहता है. जिसके लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज काफी अहम मानी जा रही है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या अब अपनी कप्तानी में भारत को दूसरे मैच में जीत दिलाने के साथ सीरीज जिताना चाहेंगे. जबकि रोहित और विराट के बिना वेस्टइंडीज के पास सीरीज में वापसी करने का बड़ा मौका भी है.
5 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीतने के बाद टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में भी वेस्टइंडीज को बुरी तरह 5 विकेट से हराया था. भारत के लिए चार विकेट कुलदीप यादव ने जबकि तीन विकेट जडेजा ने चटकाए. जिससे वेस्टइंडीज की टीम 114 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद इन दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेली जानी है.
ये भी पढ़ें :-