IND vs WI : 245 दिन बाद भी नहीं चला संजू सैमसन का बल्ला, 9 रन बनाकर हुए OUT, फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

245 दिन बाद भारत के लिए वनडे मैच खेलने वाले संजू सैमसन अपनी वापसी पर सिर्फ 9 रन ही बना सके.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला किया. रोहित शर्मा और विराट कोहली को जहां टीम से बाहर रखा. वहीं संजू सैमसन की वनडे क्रिकेट में 245 दिन बार फिर से वापसी हुई. जिससे सभी फैंस संजू सैमसन के बल्ले से बड़ी पारी देखना चाहते थे. मगर एक बार फिर हाथ आए मौके को संजू सैमसन भुना नहीं सके और 9 रन बनाकर जब आउट हुए तो सोशल मीडिया पर फैंस ने संजू सैमसन को ट्रोल कर डाला. संजू ने पिछला वनडे मैच भारत के लिए साल 2022 के नवंबर महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तब उन्होंने 36 रन बनाए और टीम से बाहर हो गए थे.

 

नंबर तीन पर आए थे संजू सैमसन 


टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए शुभमन गिल और इशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी थी. इसके बाद जैसे ही गिल 49 गेंदों में 5 चौके से 34 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद विकेटों की लाइन लग गई. नंबर तीन पर विराट कोहली वाले स्थान में संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए. लेकिन जैसे ही 19 गेंदों पर 9 रन बनाकर चलते बने. जिसके बाद फैंस ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर डाला.

 


23 रन के भीतर टीम इंडिया के गिरे 5 विकेट


हालांकि इशान किशन ने जरूर 55 रन बनाए लेकिन संजू के साथ अक्षर पटेल (1) और कप्तान हार्दिक पंड्या (7) भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे 90 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद 113 रन के स्कोर तक भारत के 5 विकेट गिर चुके थे. यानि 23 रन के अंदर टीम इंडिया के 5 विकेट गिर गए. जिससे वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के मंसूबे पर पानी फिर गया. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 37 ओवर के खेल में 7 विकेट पर 167 रन बना लिए थे. जिससे टीम इंडिया किसी तरह 200 के आस-पास का स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज को ऑल आउट करके सीरीज जीतना चाहेगी. अब पूरे मैच का रिजल्ट भारतीय गेंदबाजों पर निर्भर करेगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI: रोहित-विराट दूसरे वनडे में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं, हार्दिक बने कप्तान, इन दो धुरंधरों को मिली जगह

MLC 2023: टिम डेविड और जूनियर डिविलियर्स के धमाके से मुंबई इंडियंस की टीम फाइनल में, 6 गेंद रहते हासिल की जीत, सुपर किंग्स का दिल टूटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share