इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच 5 टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज का 5वां मैच खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन की जब शुरुआत हुई. तब एक अजीब घटना देखने को मिली. इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी पहनी. जिसमें स्टुअर्ट ब्रॉड जहां जेम्स एंडरसन की जर्सी पहने थे. वहीं जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स की जर्सी पहने नजर आए. इस तरह इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की जर्सी क्यों पहनी. इसके पीछे की वजह सामने आ गई है.
ADVERTISEMENT
इस बीमारी के लिए किया ऐसा
इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने ओवल के मैदान पर अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन एक-दूसरे की जर्सी पहनी. जिससे उनके पीछे गलत नाम दिखाई दे रहा है. ये कदम इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने डिमेंशिया से पीड़ित लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए उठाया है. इंग्लैंड के क्रिकेटर गलत जर्सी पहनकर इस बात का संकेत देना चाह रहे थे कि भ्रम की स्थिति में लोगो के साथ कैसा होता है. जिससे वह डिमेंशिया से होकर गुजरते हैं. इस रोग से पीड़ित लोगों की याददाश्त चली जाती है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अल्जाइमर सोसाइटी के इस प्रयास पर इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि हम सभी मिलकर अल्जाइमर सोसाइटी का समर्थन कर रहे है. ये विषय हम सबके दिल के काफी करीब है. ये एक भयानक बीमारी है. इस बीमारी को लेकर हम लोग जागरूकता पैदा करना चाहते हैं और साथ ही धन जुटाना चाहते हैं. जितनी अधिक धनराशी मिलेगी. उतना ही अधिक इस बीमारी के लिए रिसर्च हो सकेगी.
बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ट्रेस्कोथिक के पिता मार्टिन भी डिमेंशिया से पीड़ित हैं. यही कारण है कि वह इस बीमारी से जूझने वाले लोगों की तकलीफ को अच्छे से समझ सकते हैं. वहीं मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 283 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहली पारी में 295 रन बनाकार सिर्फ 12 रनों की ही बढ़त हासिल कर सकी थी.
ये भी पढ़ें :-