IND vs WI : ये 3 बड़ी गलतियां, जिसके चलते पहले T20 में वेस्टइंडीज से हारी टीम इंडिया, अब दूसरे मैच से पहले लेना होगा सबक

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20 मैच में होने वाले इन तीन गलतियों को दूर कर टीम इंडिया की अब वापसी करनी होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वेस्टइंडीज (India vs West Indies, T20) के खिलाफ टेस्ट और T20I सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की T20 सीरीज में शुरुआत सही नहीं रही. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली T20 टीम इंडिया त्रिनिदाद के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रनों के चेज को हासिल नहीं कर सकी. जिसमें उसे चार रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I मैच में तीन बड़ी गलतियां कर डाली. जिससे सीख लेकर अब उन्हें दूसरे T20 मैच में वापसी करनी होगी.

 

बल्लेबाजी में लानी होगी गहराई


टीम इंडिया के लिए पहले T20 मैच में नंबर 6 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी करने आए. जबकि इसके बाद बल्लेबाजी के लिए सिर्फ अक्षर पटेल ही बचे हुए थे. इसलिए नंबर सात के बाद भारत के लिए निचले क्रम में कोई दमदार बल्लेबाज नहीं था. यही कारण था कि एक समय 113 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद उनकी टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर सके और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. अब टीम इंडिया को अगले मैच में बल्लेबाजी में और गहराई लानी होगी.

 

बल्लेबाजी पोजीशन 


T20 क्रिकेट में साल 2021 के बाद ज्यादातर संजू सैमसन को ऊपर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. वह टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं. लेकिन टीम इंडिया ने उन्हें जब क्रीज पर भेजा तो सिर्फ 9 ओवर ही बचे हुए थे. इस तरह संजू ने कुछ शॉट्स तो लगाए लेकिन वह T20 क्रिकेट में खुद को जल्दी सेट नहीं कर सकते हैं. ऐसे में तिलक वर्मा अगर नंबर चार पर आए थे तो संजू सैमसन को उसके बाद आना चाहिए था. जबकि हार्दिक पंड्या अपना बल्लेबाजी क्रम एक पायदान और नीचे रख सकते थे. अब टीम इंडिया को दूसरे T20 मैच में संजू सैमसन को थोडा और ऊपर भेजना होगा.

 

अंत में बल्लेबाजी हो गई धड़ाम

 

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. भारत को 15 ओवर के बाद जीत के लिए 30 गेंदों में सिर्फ 37 रन ही चाहिए थे. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और हार्दिक पंड्या जैसे ही लगातार आउट हुए. भारत के लिए रन बनाना टेढ़ी खीर बन गया. हार्दिक और संजू के बाद निचले क्रम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह जल्दी-जल्दी आउट हो गए और एकदम से ताश के पत्तों की तरह बल्लेबाजी बिखर गई. इस तरह टीम इंडिया को अगर दूसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो लगातार विकेट फेंकने से भी बचना होगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023 : पहले लिया संन्यास, 24 घंटे बाद पलटा फैसला, अब वनडे कप्तानी छोड़ एशिया कप से बाहर हो गया बांग्लादेश का ये धुरंधर

IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरते ही टीम इंडिया ने जड़ा 'दोहरा', पाकिस्तान के क्लब में बनाई जगह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share