'जब से IPL शुरू हुआ तब से टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीते', टीम इंडिया के दिग्गज ने भारतीय क्रिकेट पर बोला जोरदार हमला

Venkatesh Prasad Tweet: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने वेस्ट इंडीज के हाथों टी20 में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर निशाना साधा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

Venkatesh Prasad Tweet: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने वेस्ट इंडीज के हाथों टी20 में लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पर निशाना साधा है. उन्होंने लगातार हो रही गड़बड़ियों की तरफ ध्यान दिलाते हुए कहा कि टीम इंडिया साधारण खेल दिखा रही. यही वजह है कि 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत दोबारा इस फॉर्मेट का वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाया. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captaincy) की कप्तानी में भारतीय टीम पांच मैच की सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवा चुकी है. अब उस पर सीरीज हारने का खतरा है. भारत को पहले टी20 मुकाबले में चार रन की करीबी हार मिली थी. तब टीम 149 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई थी. गयाना में खेले गए दूसरे टी20 में टीम ने 152 रन बनाए फिर आठ विकेट 129 रन गिराने के बाद भी विंडीज टीम को दो विकेट से जीतने दिया.

 

भारत-वेस्ट इंडीज के बीच दूसरे टी20 के नतीजे के बाद वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट कर कहा, 'बहुत बहुत साधारण. इसे किनारे करने का कोई मतलब नहीं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल शुरू हुआ और तब से सात कोशिशों में भी हम टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत सके. केवल एक फाइनल खेल सके हैं. जीतने का जज्बा और भूख काफी ज्यादा होनी चाहिए.'

 

 

हार्दिक की कप्तानी पर उठाए सवाल


वेंकटेश ने दूसरे टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गड़बड़ी की तरफ भी ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा, 'कल जब युजी ने 16वें ओवर में दो विकेट लिए और उसने अपने तीसरे ओवर में भारत को मैच में वापसी कराई और वेस्ट इंडीज के आठ विकेट गिर चुके थे लेकिन उसने दोबारा बॉलिंग नहीं की. वेस्ट इंडीज के नौ और 10 नंबर के बल्लेबाजों के लिए तेज गेंदबाजों का सामना करना आसान था. इन पलों में किताबी बातों को लागू करने के बजाए चतुर होने की जरूरत है. '

वेंकटेश ने पहले भी बोला है भारतीय क्रिकेट पर हमला


वेंकटेश पहले भी लगातार भारतीय क्रिकेट के हालिया नतीजों को लेकर हमलावर रहे हैं. उन्होंने 30 जुलाई को कहा था कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया जाए तो बाकी दो फॉर्मेट में भारत काफी हल्का रहा है. उन्होंने लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में 10-10 विकेट से हारने की तरफ ध्यान खींचते हुए कहा था कि भारत की एप्रॉच और एटीट्यूड खेल को लेकर काफी खराब रहा है. 

 

ये भी पढ़ें

Australia World Cup Squad: ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 और भारत सीरीज की स्क्वॉड का ऐलान, लाबुशेन बाहर, भारतीय मूल के खिलाड़ी की एंट्री

IND vs WI T20I: हार्दिक पंड्या लगातार दूसरी शिकस्त के बाद बल्लेबाजों पर भड़के, बोले- ईमानदारी से कहूं तो...
Indian Team Loss: वेस्ट इंडीज के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी में बिगड़ा भारत का रिकॉर्ड, पहली बार T20I सीरीज में लगातार दो मैच गंवाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share