Ind vs Zim: केएल राहुल की युवा सेना ने तोड़ डाला पाकिस्तान का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 1990 के बाद हुआ ऐसा

लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखा है. भारत ने एक और सीरीज जीत हासिल कर ली है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे  वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज सीरीज अपने नाम कर ली. भारत ने इसी के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. केएल राहुल (Kl Rahul) एंड कंपनी ने गेंदबाजी ने शानदार खेल दिखाया और मेजबान टीम को 161 रन पर समेट दिया.

 

गेंदबाजी में कमाल
भारतीय गेंदबाजों की तरफ शार्दुल ठाकुर को यहां दीपक चाहर की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था. ऐसे में इस गेंदबाज ने धांसू प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के खाते में एक- एक विकेट गए.

 

इसके बाद भारतीय बल्लेबाज छाए और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन कप्तान केएल राहुल फेल रहे. वहीं शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन ने बल्ले से शानदार खेल दिखाया और टीम को जीत दिला दी. सैमसन को 43 रन की पारी के लिए मैन ऑफ मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

 

टूट गया पाकिस्तान का रिकॉर्ड
इस जीत के साथ भारत ने यहां पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने हरारे के मैदान पर लगातार 11 जीत हासिल कर ली है. मेन इन ब्लू अब पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने इस स्टेडियम में लगातार 11 जीत हासिल की है. इसकी शुरुआत साल 2013 से हुई थी. टीम ने इससे पहले साल 2003 में इसी स्टेडियम में जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था.

 

पाकिस्तान की बात करें तो टीम ने 1990 में शारजाह स्टेडियम में लगातार 10 मुकाबले जीते थे. वहीं इसके बाद वेस्टइंडीज का नंबर आता है. टीम ने 1992 के बीच 2001 तक गाबा के मैदान पर लगातार 9 मैच जीते थे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share