गौतम गंभीर के बचपन के कोच का बड़ा खुलासा, कहा- उसने पहले ही कर दी थी इस बात की भविष्यवाणी, टीम इंडिया के ये दो खिलाड़ी हैं उसके प्रोडक्ट

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि गंभीर खिलाड़ियों का बेस्ट निकालने में उनकी मदद कर सकते हैं. 

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर

टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर

Highlights:

गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

बचपन के कोच का दावा उनमें खिलाड़ी का बेस्ट निकालने की क्षमता

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर अब नए हेड कोच बन गए हैं. गंभीर अब राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय क्रिकेट टीम में मुख्य कोच की जिम्मेदारी को संभालेंगे. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया के जरिए 9 जुलाई को इस बात का ऐलान किया था. गंभीर को यह जिम्मेदारी मिलने पर उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि गंभीर खिलाड़ियों का बेस्ट निकालने में उनकी मदद कर सकते हैं. साथ ही वह टीम इंडिया को टॉप पर लेकर जाएंगे.

 

अपना बेस्ट देंगे खिलाड़ी

 

गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद उनके बचपन के कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. उनका मानना है कि गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया टॉप पर होगी. उन्होंने पीटीआई को कहा,

 

गौतम में अपने खिलाड़ियों से बेस्ट प्रदर्शन करवाने की योग्यता है. एक बेहतरीन कोच का काम यही होता है. वह अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह जानते हैं और उनका प्रभावी ढंग से उपयोग करके उनसे बेस्ट प्रदर्शन करवा सकते हैं. मुझे लगता है कि एक कोच के तौर पर उनमें भारत को शिखर पर ले जाने की क्षमता है.

 

हार के बारे में नहीं सोचते गंभीर

 

संजय भारद्वाज ने गंभीर के बचपन को याद करते हुए बताया कि कैसे वह 10 साल की उम्र से ही हमेशा जीतने की मानसिकता के साथ खेलते थे. वह कभी हारने के बारे में नहीं सोचते थे. उन्होंने पीटीआई से कहा,

 

वह हमेशा चुनौती के साथ खेलते थे. जब वह 10 साल के थे तब से ही उनमें जीत की मानसिकता थी. वह हमेशा जीतने के लिए खेलते थे. उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह मैच हार सकते हैं. उन्हें कभी संदेह नहीं हुआ.

 

रोहित को लेकर भविष्यवाणी

 

कोच भारद्वाज ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा की क्षमता को गंभीर ने बहुत पहले ही पहचान लिया था. यहां तक ​​कि रोहित के करियर के कठिन दौर में भी गंभीर को उनके ऊपर पूरा भरोसा था. संजय भारद्वाज ने कहा,

 

उन्होंने मुझे बहुत पहले बताया था कि रोहित शर्मा एक दिन महान खिलाड़ी बनेंगे. यह तब की बात है जब रोहित रन नहीं बना पा रहे थे और उन्हें सपोर्ट की जरूरत थी. रोहित के बारे में उनकी यह टिप्पणी सही साबित हुई. वह कुलदीप यादव और नवदीप सैनी जैसे खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, वे उनके प्रोडक्ट हैं. उन्होंने सुनील नरेन के साथ भी अपने मन की बात सुनी. उनका अवलोकन हमेशा अच्छा रहा है.

 

बता दें कि गौतम गंभीर ने अपने करियर के दौरान टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जीताने में अहम रोल अदा किया है. वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए टॉप स्कोरर रहे. गंभीर 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share