युवा टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया और 10 विकेट से जीत हासिल कर ली. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवा कुल 152 रन ठोके. इसके जवाब में टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 156 रन ठोक दिए. मैच के हीरो ओपनर यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल रहे. दोनों अंत तक आउट ही नहीं हुए और टीम को जीत दिला दी. जायसवाल ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोके. वहीं गिल ने 39 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
गिल- जायसवाल ने दिलाई जीत
जिम्बाब्वे की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया. जायसवाल और गिल ने वो बल्लेबाजी की जिससे टीम ने 15.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. जीत के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर कप्तान शुभमन गिल को निशाना बनाया और उनकी पारी को सेल्फिश करार दिया. फैंस ने यहां गिल को जायसवाल के शतक को लेकर निशाना बनाया. फैंस का साफ कहना था कि गिल चाहते तो जायसवाल का शतक पूरा हो सकता था लेकिन वो सेल्फिश निकले.
फैंस का गिल पर हमला
फैंस के अनुसार गिल ने भारत को जीत दिलाने के लिए तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए. ऐसे में जायसवाल को अपना शतक पूरा करने का मौका नहीं मिला. एक फैन ने गिल पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने शुभमन गिल जैसा सेल्फिश खिलाड़ी आज तक नहीं देखा. जब जायसवाल 83 पर बल्लेबाजी कर रहे थे जब भारत को जीत के लिए 23 रन चाहिए थे. जायसवाल शतक ठोक सकते थे लेकिन गिल ने उन्हें स्ट्राइक नहीं दी. इसके अलावा एक और फैन ने कहा कि गिल जैसा असुरक्षित खिलाड़ी आज तक नहीं देखा. जायसवाल का उन्होंने शतक रोक दिया. वो चाहते तो उनका शतक पूरा हो जाता.
बता दें कि टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. जिम्बाब्वे ने पहले मैच में भारत को हराया था लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीत सीरीज पर कब्जा जमा लिया. आखिरी टी20 मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाना है. ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम ये मैच जीत कुछ हद तक भारत को टक्कर देना चाहेगी. भारतीय बल्लेबाज धांसू फॉर्म में हैं. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया कमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें