टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल को बीसीसीआई नई जिम्मेदारी दे सकती है. गिल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे के लिए टीम के भीतर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे अहम खिलाड़ी नहीं शामिल होंगे. इसमें विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा का नाम शामिल है जिन्हें ब्रेक मिल सकता है.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा को मिल सकता है मौका
सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से भी दौरे के भीतर शामिल होने के लिए पूछा लेकिन दोनों ने इस दौरे के लिए मना कर दिया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए धमाका करने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा को भी टीम के भीतर शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, तुषार देशपांडे और हर्षित राणा को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेंच पर रहने वाले संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को भी शामिल किया जा सकता है.
पंड्या- सूर्यकुमार यादव से मांगा जाएगा आखिरी जवाब
बता दें कि सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने पहले ही 20 सदस्य वाली टीम को आगामी सीरीज के लिए चुन लिया है. ऐसे में फिलहाल हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव से आखिरी जवाब का इंतजार है. गिल टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर गए थे. लेकिन बाद में वो आवेश खान के साथ वापस भारत लौट आए.
बता दें कि ये पहली बार होगा जब अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा. पंजाब के बल्लेबाज ने हैदराबाद के लिए आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और कुल 484 रन ठोके थे. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग ने कुल 573 रन ठोके थे. सेलेक्टर्स यहां एक और मीडियम पेस ऑलराउंड को टीम के भीतर शामिल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने रेड्डी को टीम के भीतर शामिल किया.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT