IND vs ZIM : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता बनने के बाद शुभमन गिल ने कमाल कर दिया. शुभमन गिल पहली बार भारत के टी20 कप्तान बने और उन्होंने जिम्बाब्वे के सामने तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच डाला. गिल ने जैसे ही जिम्बाब्वे के सामने बतौर कप्तान अपने करियर की पहली टी20 फिफ्टी जड़ी. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर इतिहास रच दिया.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल का धमाका
दरअसल, गिल ने ओपनिंग करते हुए 36 गेंद में फिफ्टी जड़ी और उसके बाद 49 गेंद में सात चौके व तीन छक्के से 66 रन बनाकर चलते बने. इस तरह बतौर टी20 कप्तान भारत के लिए सबसे कम उम्र में फिफ्टी जड़ने के मामले में उन्होंने विराट कोहली को पछाड़ दिया. गिल ने 24 साल 306 दिन में भारत के लिए बतौर टी20 कप्तान फिफ्टी जड़ी है. इतना ही नहीं शुभमन गिल के टी20 करियर की ये दूसरी फिफ्टी है.
भारत के लिए सबसे कम उम्र में बतौर टी20 कप्तान फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज :-
सुरेश रैना - 23 साल, 198 दिन बनाम जिम्बाब्वे, 2010
शुभमन गिल - 24 साल 306 दिन बनाम जिम्बाब्वे, 2024
विराट कोहली - 28 साल 305 दिन बनाम श्रीलंका, 2017
भारत ने बनाए 182 रन
वहीं शुभमन गिल की पारी के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने अंत में 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 49 रनों की पारी खेली. जबकि सात गेंद में दो चौके से संजू सैमसन ने 12 रन बनाए. जिससे भारत ने जिम्बाब्वे के सामने तीसरे टी20 में पहले खेलते हुए चार विकेट पर 182 रन बनाए. टीम इंडिया के गेंदबाज अब इस स्कोर को डिफेंड करके भारत को जीत दिलाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-
गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ