IND vs ZIM: रोहित शर्मा-बाबर आजम से आगे निकले यशस्वी जायसवाल, 36 रन की पारी खेल रचा बड़ा कीर्तिमान

IND vs ZIM: तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर वह साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा.

Profile

SportsTak

टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल

Highlights:

IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल ने तीसरे टी20 में बनाए 36 रन

IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल बने साल 2024 के टॉप स्कोरर

टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है. हरारे में भारतीय टीम तीसरा टी20 मुकाबला खेल रही है. इस मैच में यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला. बारबाडोस से वापसी में देरी के कारण पहले दो मुकाबलों में वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. तीसरे टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल ने 36 रन की पारी खेली. इस पारी के दम पर वह साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. यशस्वी ने इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को पीछे छोड़ दिया है.

 

टॉप स्कोरर बने यशस्वी

 

यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 27 गेंद पर 36 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. यशस्वी की पारी में 133.33 की स्ट्राइक रेट से रन आए. उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 8.1 ओवर में 67 रन की साझेदारी की. यशस्वी अब साल 2024 में सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने इब्राहिम जादरान, रोहित शर्मा और बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है. यशस्वी ने अबतक इस साल 848 रन बनाए हैं, उनके बाद 844 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान आते हैं. 833 रन के साथ रोहित शर्मा और कुसल मेंडिस तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद 773 रन बनाने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज़ का नाम है.

 

साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

 

848 - यशस्वी जायसवाल
844 - इब्राहिम जदरान  
833 - रोहित शर्मा  
833 - कुसल मेंडीस  
773 - रहमानुल्लाह गुरबाज़  
709 - बाबर आजम

 

बता दें कि तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. यशस्वी के अलावा शुभमन गिल ने 49 गेंद पर 66 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने अंत में 28 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के से 49 रनों की पारी खेली. जबकि सात गेंद में दो चौके से संजू सैमसन ने 12 रन बनाए. जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 182 रन पहुंचा. 

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के बाद अब पत्नी रितिका ने भी राहुल द्रविड़ के लिए शेयर किया भावुक मैसेज, कहा- मेरे पूरे परिवार...

Pakistan Cricket: वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक की PCB ने की छुट्टी, टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन को लेकर मिली सजा

गौतम गंभीर हेड कोच बनते ही टीम इंडिया में करेंगे ये 3 बड़े बदलाव, श्रीलंका दौरे पर नजर आ जाएगा सबकुछ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share