इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) का आयोजन 19 दिसंबर को होने जा रहा है. ये एक मिनी नीलामी होगी लेकिन कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी कई करोड़ रुपए खर्च करेंगी. इसके लिए पहले ही सभी ने प्लानिंग कर ली है कि किन खिलाड़ियों को लिया जाएगा और किन्हें नहीं. सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 262 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 77 स्लॉट्स को भरा जाएगा. वहीं पहली बार ऐसा हो रहा है जब नीलामी का आयोजन भारत के बाहर यानी की दुबई में हो रहा है. ऐसे में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जो नीलामी में सबसे ज्यादा रकम पा सकते हैं.
ADVERTISEMENT
शाहरुख खान (बेस कीमत 40 लाख)
पंजाब किंग्स की टीम ने शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है. शाहरुख का प्रदर्शन इस साल के डोमेस्टिक में ज्यादा खास नहीं रहा था. ऐसे में ये सरप्राइज होगा अगर शाहरुख को पंजाब की टीम वापस खरीदती है. शाहरुख कई सारी फ्रेंचाइजी को अपनी तरफ खींच सकते हैं. ये खिलाड़ी अपने स्पिन पर भी काम कर रहा है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे.
मिचेल स्टार्क (बेस कीमत 2 करोड़)
मिचेल स्टार्क की 8 साल बाद आईपीएल में वापसी हो रही है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज इस साल के वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा था. स्टार्क के रफ्तार की अक्सर चर्चा होती रहती है. ऐसे में इस खिलाड़ी पर भी हर किसी की नजर होगी. स्टार्क सभी में से सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.
रचिन रवींद्र ( बेस कीमत 50 लाख रुपए)
नीलामी में ये ऑलराउंडर सबसे ज्यादा कीमत बटोर सकता है. रचिन रवींद्र के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 पहला बड़ा टूर्नामेंट था. और पहले ही टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से बवाल काट दिया. ऐसे में रचिन को सबसे ज्यादा पैसे मिल सकते हैं. विल यंग और माइकल ब्रेसवेल के चोटिल होने के बाद रचिन ने न्यूजीलैंड टीम का पूरा साथ दिया. रचिन भारतीय मूल के हैं और वो यहां के कंडीशन्स से वाकिफ हैं.
हर्षल पटेल ( बेस कीमत 2 करोड़ रुपए)
पंजाब किंग्स और शाहरुख खान की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने हर्षल पटेल को रिलीज कर दिया. इस खिलाड़ी के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा था. हर्षल पटेल को 11.50 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. लेकिन वो अपनी कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए.
वानिंदु हसरंगा ( बेस कीमत 1.5 करोड़ रुपए)
एक और खिलाड़ी जो इस नीलामी में सबसे ज्यादा पैसे कमा सकता है वो वानिंदु हसरंगा हैं. हसरंगा टी20 में परफेक्ट फिट बैठते हैं. वो लोवर मिडिल ऑर्डर में कमाल कर सकते हैं. आरसीबी के साथ इस खिलाड़ी के लिए पंजाब और हैदराबाद की टीम भी ज्यादा बोली लगा सकती है.
ये भी पढ़ें:
IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकुछ
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में टीम को जीत दिलाने वाला धाकड़ बल्लेबाज नहीं खेलेगा दूसरा और तीसरा मैच, ये है पूरा मामला