IPL Auction 2024: 333 खिलाड़ी, 10 फ्रेंचाइजी और 262 करोड़ रुपए, IPL नीलामी 2024 के बारे में जानिए सबकुछ

आईपीएल मिनी नीलामी की शुरुआत 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. 333 खिलाड़ियों इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. फ्रेंचाइजियां कुल 262 करोड़ खर्च करेंगी.

Profile

SportsTak

IPL 2024 नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को होगा

IPL 2024 नीलामी का आयोजन 19 दिसंबर को होगा

Highlights:

आईपीएल नीलामी 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को होगा

333 खिलाड़ी इस लिस्ट में हिस्सा लेंगे

सभी फ्रेंचाइजियों के पास कुल मिलाकर 262 करोड़ रुपए बचे हैं

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का सीजन बस कुछ महीनों के भीतर ही शुरू होने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले खिलाड़ियों का बाजार सजने जा रहा है जहां हर फ्रेंचाइजी की नजर अपनी-अपनी खरीद फरोख्त पर होगी. कई खिलाड़ियों को नई फ्रेंचाइजी मिलेगी जबकि कुछ ऐसे नाम भी होंगे जिन्हें शायद कोई न ले. इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा होगा जिसकी रकम और डिमांड सबसे ज्यादा होगी और वो साल का सबसे महंगा खिलाड़ी भी कहलाएगा. इसी की पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आ चुके हैं. अगर आप आईपीएल नीलामी 2024 (IPL Auction 2024) को लेकर कंफ्यूज हैं तो अब आपकी पूरी कंफ्यूजन दूर होने वाली है. 19 दिसंबर को इस नीलामी का आयोजन दुबई में होगा.

 

पिछले और इस नीलामी में क्या होगा अलग?


इस साल की नीलामी मिनी नीलामी है. आईपीएल की मेगा नीलामी साल 2025 में होगी. ऐसे में इस नीलामी में उन खिलाड़ियों के बीच जंग होगी जिन्हें रिलीज कर दिया गया है और हर फ्रेंचाइजी अपने बचे हुए स्लॉट्स को भरने की कोशिश करेगी. पिछले साल की मेगा नीलामी से इस साल की मिनी नीलामी अलग होगी क्योंकि हर टीम अपनी अहम टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी.

 

कितने स्लॉट्स?


बीसीसीआई के अनुसार कुल 1166 खिलाड़ियों ने इस साल की नीलामी के लिए खुद को रजिस्टर किया है. इसमें कुल 333 नामों को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया है. 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं. 116 खिलाड़ी कैप्ड और 215 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. जबकि दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के हैं. 10 टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट्स भरने हैं. इसमें 30 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व्ड हैं.

 

कौन सी टीम सबसे अमीर?


गुजरात टाइटंस के पास इस नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे हैं. टीम के पास कुल 38.15 करोड़ रुपए हैं. टीम को 8 स्लॉट्स भरने हैं जिसमें दो विदेशी खिलाड़ियों के लिए जगह है. लखनऊ सुपर जायंट्स के पास सबसे कम पैसे हैं जो 13.15 करोड़ रुपए हैं. सभी फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल रकम 262.95 करोड़ रुपए हैं.

 

किस टीम के पास कितने पैसे?

 

चेन्नई सुपर किंग्स ने 68.6 करोड़ रुपए खर्च किए हैं और टीम के पास 31.4 करोड़ रुपए बचे हैं. टीम के पास 6 स्लॉट्स हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट है.

 

दिल्ली कैपिटल्स ने 71.05 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं और टीम के पास 28.95 करोड़ रुपए बचे हैं. टीम के पास 9 स्लॉट्स हैं जिसमें 4 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

गुजरात टाइटंस ने कुल 61.85 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं और टीम के पास अब सिर्फ 38.15 करोड़ रुपए ही बचे हैं. टीम के पास 8 स्लॉट बचे हैं जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

कोलकाता की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 67.30 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 32.70 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 12 स्लॉट्स (सबसे ज्यादा) उपलब्ध हैं, जिनमें से 4 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

मुंबई की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 82.25 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 17.75 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 4 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

पंजाब की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 70.90 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 29.10 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 2 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

आरसीबी की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 76.75 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 23.25 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

राजस्थान की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 85.50 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 14.50 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 8 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

हैदराबाद की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 66 करोड़ रुपए खर्च किए हैं, और अब उनके पर्स में कुल 34 करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 3 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

लखनऊ की टीम ने इस नीलामी से पहले कुल 86.85 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं, और अब उनके पर्स में सिर्फ 13.15 (सबसे कम) करोड़ रुपए बचे हुए हैं. इस टीम के पास कुल 6 स्लॉट्स उपलब्ध हैं, जिनमें से 2 स्लॉट्स विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं.

 

क्या होगा नीलामी का प्रोसेस?


खिलाड़ियों को 19 अलग अलग सेट्स में बांट दिया गया है. इसे बैटर, ऑलराउंडर, तेज गेंदबाज, स्पिनर, विकेटकीपर, कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में बांटा गया है. कुल 23 खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ के ब्रैकेट में रखा है. इसमें मिचेल स्टार्क, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर का नाम शामिल है. जबकि 13 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने 1.5 करोड़ की बेस कीमत पर रखा गया है.

 

क्या बड़े नाम इस बार नहीं हैं शामिल?


बड़े नामों में बेन स्टोक्स, जो रूट, जोफ्रा आर्चर ने अगले साल के आईपीएल और नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं केदार जाधव, लिटन दास और शाकिब अल हसन इस बार शामिल नहीं होंगे.

 

किस खिलाड़ी पर होगी सबसे ज्यादा नजर?


स्टार्क का नाम इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है. तेज गेंदबाज आईपीएल में 8 साल बाद वापसी कर रहा है. ऐसे में कहा जा रहा है कि नीलामी में इस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा कीमत मिल सकती है. इसके अलावा रचिन रवींद्र को भी ज्यादा रकम मिल सकती है. रचिन रवींद्र की बेस कीमत 50 लाख रुपए है.

 

किस अनकैप्ड खिलाड़ी पर होगी नजर?


इस लिस्ट में अर्शिन कुलकर्णी, कुमार कुशाग्र और मुशीर खान का नाम सबसे आगे है.

 

क्या नीलामी के समय टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और ट्रेड कर सकती हैं?


नहीं ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि इसकी डेडलाइन खत्म हो चुकी है. लेकिन आईपीएल के नए नियम के मुताबिक सीजन खत्म होने के एक महीने बाद ही ट्रेडिंग विंडो की शुरुआत हो जाएगी और ये अगला सीजन शुरू होने के एक महीने पहले तक चलेगी. 20 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी.

 

कौन करेगा नीलामी?


वीमेंस प्रीमियर लीग नीलामी का आयोजन करने वाली मल्लिका सागर इस बार आईपीएल 2024 के लिए मिनी नीलामी को होस्ट करेंगी. ह्यू एडमीड्स 16 साल के आईपीएल इतिहास में पहली महिला हैं जो नीलामी को होस्ट करेंगी.

 

कब होगी इसकी शुरुआत और कहां देख पाएंगे फैंस?


नीलामी का आयोजन दुबई के कोका कोला एरिना में किया जाएगा. इसकी शुरुआत सुबह 11:30 बजे से होगी. वहीं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा आप इसे जियो सिनेमा ऐप पर भी देख पाएंगे.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान

IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share