गुजरात टाइटंस आईपीएल की सबसे नई टीमों में से है लेकिन ऑक्शन के दौरान यह फ्रेंचाइज काफी अनुभवी दिखती है. आईपीएल 2024 ऑक्शन के दौरान भी इस टीम ने काफी सही खरीद की. 2022 की चैंपियन टीम ने ऑलराउंडर्स पर फोकस किया और भारतीय खिलाड़ियों को खरीदने पर ज्यादा ध्यान दिया. उसने शाहरुख खान के रूप में फिनिशर को अपने साथ लिया और उनके लिए सबसे ज्यादा 7.40 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके अलावा कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, सुशांत मिश्रा जैसे युवा भारतीय गेंदबाजों को लिया. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का खेल दिखाने वाले अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को भी उन्होंने लिया. गुजरात की सबसे महंगी खरीद ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्पेंसर जॉनसन रहे जिनके लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये खर्च किए.
ADVERTISEMENT
2022 में डेब्यू करने वाली गुजरात को हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया था. जबकि लगातार दूसरे सीजन वो फाइनल में भी पहुंची थी. दो सफल सीजन के बाद गुजरात और हार्दिक एक दूसरे से अलग हो गए. ऑक्शन से ठीक पहले हार्दिक गुजरात से मुंबई इंडियंस में चले गए. कप्तान के जाने के बाद गुजरात ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी.
IPL Auction 2024 Live updates
गुजरात टाइटंस ने IPL Auction 2024 में इन्हें खरीदा
स्पेंसर जॉनसन- 10 करोड़ रुपये
शाहरुख खान-7.40 करोड़ रुपये
उमेश यादव- 5.80 करोड़ रुपये
रॉबिन मिंज- 3.60 करोड़ रुपये
सुशांत मिश्रा- 2.20 करोड़ रुपये
कार्तिक त्यागी- 60 लाख रुपये
अजमतुल्लाह ओमरजई- 50 लाख रुपये
मानव सुथार-20 लाख रुपये
गुजरात टाइटंस के रिटेन प्लेयर्स
डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल और मोहित शर्मा
IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस की फुल स्क्वॉड
शुभमन गिल, (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, डेविड मिलर, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, शाहरुख खान, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह ओमरजई, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज, मानव सुथार.
टूर्नामेंट का सफर
खिताब : 2022
रनरअप : 2023
सर्वाधिक रन : 1373 (शुभमन गिल)
सर्वाधिक विकेट : 48 (मोहम्मद शमी)
टीम मैनेजमेंट
कप्तान : शुभमन गिल
सीईओ : अरविंद सिंह
टीम मैनेजर : सत्यजीत परब
डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी
हेड कोच: आशीष नेहरा
बैटिंग कोच और मेंटॉर गैरी कर्स्टन
असिस्टेंट कोच: आशिष कपूर, नईम, नरेन्दर नेगी, मिथुन मनहास
हेड फिजियो: रोहित सवालकर
ये भी पढ़ें
IPL Auction 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रेविस हेड पर लगाया मोटा दांव, इतनी बड़ी रकम में खरीदा