IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...

2015 में आखिरी बार आईपीएल खेलने वाले मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2014 ऑक्शन में 24.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में अपने साथ जोड़ा.

Profile

Shakti Shekhawat

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.

Highlights:

मिचेल स्टार्क आईपीएल में अभी तक केवल आरसीबी के लिए खेले हैं.

मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2018 में केकेआर ने लिया था मगर चोट की वजह से वह खेल नहीं पाए.

मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ अपने साथ जोड़ा. मिचेल स्टार्क आठ साल से आईपीएल से दूर हैं, अब जब खेलने के लिए आ रहे हैं तो उन्हें लेने के लिए आईपीएल फ्रेंचाइज दीवानी हो गई. उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और केकेआर के बीच मुकाबला हुआ. स्टार्क ने आईपीएल में अभी तक का सबसे मोटा पैसा मिलने के बाद रिएक्शन दिया और बताया कि वह बोली देखकर हैरान रह गए लेकिन काफी रोमांचित भी हैं.

 

स्टार्क ने बोली को लेकर कहा, 'निश्चित रूप से यह झटका सा था. मेरी पत्नी एलिसा इस समय महिला टीम के साथ भारत में हैं इसलिए मैं यहां टीवी पर जो देख रहा था उसकी तुलना में उसे ज्यादा तेजी से अपडेट मिल रहे थे. सरप्राइज लेकिन रोमांचित हूं.' आईपीएल ऑक्शन में उनके साथी और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी काफी पैसा मिला. स्टार्क से पहले वह सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में लिया था. उनके साथ प्रतिस्पर्धा को लेकर स्टार्क ने कहा, 'हमारी टेस्ट स्क्वॉड के वॉट्सऐप ग्रुप में कहा जा रहा है कि हम दोनों को अगला डिनर कराना होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले कुछ करना होगा. हम दोनों के लिए यह स्पेशल रात रही.'

 

 

 

2015 में आखिरी बार आईपीएल खेले थे स्टार्क

 

स्टार्क आखिरी बार 2015 में आईपीएल में खेले थे. लंबे समय तक इस टूर्नामेंट से दूर रहने पर उन्होंने कहा, 'काफी समय हो गया. मैं 2014-15 में आरसीबी के साथ रहा था पिर 2018 में केकेआर ने मुझे लिया था लेकिन चोटिल हो गया. लेकिन मैं ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहा था. इस साल के आखिर और अगले साल ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा मैच नहीं होंगे जिससे उत्साहित हूं. सबसे अच्छी टी20 लीग में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने का अच्छा मौका और टी20 वर्ल्ड कप भी आने वाला है.'

 

 

स्टार्क ने ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदने की होड़ के बारे में कहा, 'मेरी जरूरत है यह देखकर अच्छा लगा. सभी फॉर्मेट में मेरा खेल बदला नहीं है. उम्मीद है कि अनुभव से सफलता मिलेगी. ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.'

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024 Auction : पिता करते हैं मछली पकड़ने का काम, बेटे ने रोहित-कोहली को किया ढेर, अब मुंबई के लिए करोड़ों लेने वाला कौन है ये जांबाज?
IPL 2024 Auction में भारी गड़बड़, बोली में भूल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हुआ नुकसान, जानिए कैसे
IPL 2024 Auction : दाएं हाथ के 'सुरेश रैना' पर CSK ने लुटाए पैसे, 8.40 करोड़ की मोटी रकम से किया शामिल, 7 मैच में 37 छक्के उड़ाने वाला जानें कौन है ये धुरंधर?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share