IPL 2024 में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ की हो सकती है एंट्री, इस टीम का बन सकते हैं हिस्सा, 6 मैचों में ही दिख गया था टैलेंट

IPL 2024: मोहम्मद शमी चोट के चलते आईपीएल 2024 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनके भाई मोहम्मद कैफ की आईपीएल 2024 में एंट्री हो सकती है. कैफ को गुजरात की टीम ले सकती है.

Profile

Neeraj Singh

मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी

मोहम्मद कैफ और मोहम्मद शमी

Highlights:

IPL 2024: मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ की IPL 2024 में एंट्री हो सकती है

IPL 2024: मोहम्मद कैफ को गुजरात टाइटंस की टीम ले सकती है

IPL 2024: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं. शमी को टखने की चोट लगी है और वो अपना इलाज कराने विदेश जाएंगे. ऐसे में आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. लेकिन इन सबके बीच टीम के लिए अच्छी खबर भी है. मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैप को गुजरात टाइटंस की टीम शामिल कर सकती है. शमी को उनकी टखने की चोट वर्ल्ड कप 2023 से ही परेशान कर रही थी. ऐसे में उन्होंने पूरा टूर्नामेंट इंजेक्शन और दर्द की दवाई खाकर निकाला.

 

लेकिन इस दौरान उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई है. वर्ल्ड कप के बाद शमी ने भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेला और कहा जा रहा था कि उनकी आईपीएल 2024 में वापसी होगी. लेकिन अब उनकी वापसी मुमकिन नहीं है.

 

कौन हैं शमी के भाई मोहम्मद कैफ?


मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ 27 साल के हैं जो डोमेस्टिक में बंगाल के लिए खेलते हैं. कैफ ने साल 2021 में लिस्ट ए डेब्यू किया था. और हाल ही में उन्होंने रणजी डेब्यू भी किया था. रणजी सीजन इस गेंदबाज के लिए शानदार साबित हुआ जब उन्होंने 6 मैचों में कुल 17 विकेट लिए. इस दौरान उनकी औसत 22 की थी. वहीं उनके नाम दो बार 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है. वहीं 9 लिस्ट ए मैचों में इस गेंदबाज ने कुल 12 विकेट लिए हैं.

 

गुजरात टाइटंस की टीम ऐसे में शमी की जगह कैफ को टीम में शामिल कर सकती है. कैफ आईपीएल नीलामी में 20 लाख रुपए की बेस कीमत में अनसोल्ड रहे थे. जबकि शमी 6-8 महीने तक बाहर रहेंगे. शमी ने पिछले आईपीएल 2023 सीजन के 17 मैच में सबसे अधिक 28 विकेट चटकाने के साथ पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था. ऐसे में उनका बाहर होना गुजरात की काफी भारी भी पड़ सकता है.  

 

करवानी होगी सर्जरी


बता दें कि 'मोहम्मद शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में लंदन में थे. वहां उन्होंने स्पेशल इंजेक्शन लिए और उन्हें बताया गया कि तीन सप्ताह बाद वह हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं और इसके बाद आगे बढ़ सकते हैं. लेकिन इंजेक्शन ने काम नहीं किया और अब केवल सर्जरी का विकल्प ही बचता है. वह जल्द ही सर्जरी के लिए लंदन जाएगा. आईपीएल की संभावना नहीं लगती.' इसके चलते शमी का जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल पाना भी मुश्किल है.

 

ये भी पढ़ें:

IND vs ENG: 'बॉल ट्रेकिंग दिखा न', रोहित शर्मा रांची टेस्ट में DRS नहीं दिखाने पर कैमरामैन पर झल्लाए, देखिए हंसाने वाला Video

IND vs ENG: जो रूट ने बैजबॉल को कहा टाटा, बाय- बाय, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन और पोटिंग की सूची में हुए शामिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share