IPL 2024 में मयंक यादव की पेस से दहशत में बल्लेबाज, डेविड मिलर बोले- उसके ओवर निकालो या...

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में दो मैचों में 6.83 की औसत से छह विकेट चटकाए हैं. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख की प्राइस में आईपीएल 2022 ऑक्शन में लिया था.

Profile

Shakti Shekhawat

मयंक यादव दिल्ली से आते हैं और 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं.

मयंक यादव दिल्ली से आते हैं और 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ हैं.

Highlights:

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 48 में से 17 गेंद 150 की स्पीड से ऊपर फेंकी है.

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गेंद फेंकी है.

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों में दहशत पैदा कर रखी है. जब से उन्होंने डेब्यू किया है तब से हर किसी की जुबान पर उन्हीं का नाम है. गुजरात टाइटंस के आतिशी बल्लेबाज डेविड मिलर ने भी मयंक का खेल देखा है. उन्होंने अपनी टीम के साथियों को इस गेंदबाज का सामना करने की सलाह दी है. मिलर ने कहा कि या तो उसके ओवर्स सावधानी से निकाल दो या फिर रन बनाओ. 21 साल के मयंक ने अभी तक दो मैच खेले हैं और इनमें छह विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने लगातार 150 से ऊपर बॉलिंग की है.

 

मयंक ने आईपीएल 2024 में दो मैचों में 6.83 की औसत से विकेट चटकाए हैं. उनके बारे में मिलर ने कहा कि युवा तेज गेंदबाज को इतनी एनर्जी से बॉलिंग करते देखना शानदार है. चोट की वजह से पंजाब किंग्स के चलते नहीं खेल पाने वाले मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

 

वह बहुत अच्छी बॉलिंग कर रहा है. इसका हमें पता है और तय करेंगे कि हमें उसके खिलाफ जो करना है वह करेंगे. कभीकभार गेंद जितनी तेजी से आती है उतना ही तेज जाती है. अगर आपको लगता है कि आप उस के खिलाफ हमलावर हो सकते हैं तो वैसा करिए, इसके अलावा वह बॉलिंग अच्छी कर रहा है तो उसके ओवर्स निकाल दो और आप किसी और बॉलर के खिलाफ रन बना सकते हैं.  

 

मिलर ने किया राशिद खान का बचाव

 

मिलर ने कहा कि तेज गेंदबाजों का आना अच्छी बात है. उस तरह की एक्सप्रेस पेस उत्साहित करती है. आपको काफी अटेंशन मिलती है. वह अभी काफी नौजवान है इसलिए उसके पास काफी साल हैं. मिलर ने राशिद खान को लेकर कहा कि वह टीम का सबसे खतरनाक हथियार है. राशिद को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में काफी पिटाई झेलनी पड़ी थी और गुजरात की टीम 199 रन नहीं बचा सकी थी.

 

मिलर ने राशिद को लेकर कहा कि वह कड़ी मेहनत कर रहा है और अच्छी बॉल फेंक रहा है. पिछले मैच में उसे दो छक्के लगे जो खेल का हिस्सा है. पंजाब को 12,13,14 रन प्रति ओवर चाहिए थे. इसलिए उनके पास जोखिम लेकर बड़े शॉट लगाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. वह वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी है और वह कई सालों से खेल रहा है. उसे पता है कि क्या करना है.

 

ये भी पढ़ें

सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने पर नहीं दी रजामंदी, बोले- वह फिट है लेकिन...
'विराट को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करो अगर...,' कोहली के शतक के बीच इंग्लैंड के दिग्गज ने अगरकर को दी चुनौती
Virat Kohli ने ठोका 8वां आईपीएल शतक, बरसाए रिकॉर्ड, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को पछाड़ा, 7500 रन भी पूरे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share