संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स से 20 रन से हार मिली. टीम प्लेऑफ में पहुंचने से एक कदम दूर है लेकिन लगातार दो मैच हारने से उसका इंतजार लंबा होता जा रहा है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में टीम की जीत तय लग रही थी लेकिन आखिरी ओवर्स में मैच हाथ से निकल गया. इस नतीजे के बाद संजू सैमसन ने कहा कि मैच उनकी पहुंच में था और 10-11 रन प्रति ओवर बनते हैं लेकिन आईपीएल में इस तरह की चीजें होती रहती हैं. राजस्थान को आखिरी चार ओवर में 52 रन चाहिए थे और छह विकेट उसके पास थे.
ADVERTISEMENT
सैमसन ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम ने 10 रन ज्यादा दे दिए. उन्होंने दिल्ली की बैटिंग को भी सराहा और युवा बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए कहा कि उसने तेजी से रन जुटाए. सैमसन ने कहा,
हम इस सीजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्छा कर रहे हैं. हम चाहते थे कि कंडीशन के हिसाब से खेला जाए. 220 रन में 10 रन ज्यादा चले गए. अगर हमने दो बाउंड्री कम दी होती तो हम आसानी से जीत जाते. दिल्ली ने काफी अच्छी बैटिंग की. उनके ओपनर ने अच्छी शुरुआत की. मैक्गर्क ने वही किया जो वह पूरे टूर्नामेंट में कर रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने आखिरी दो ओवर्स में ज्यादा रन दे दिए.
सैमसन बोले- स्टब्स ने छीन लिया मैच
सैमसन से जब डेथ बॉलिंग को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका क्रेडिटे ट्रिस्टन स्टब्स को दिया जाना चाहिए. दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी तीन ओवर में 53 रन लुटाए. सैमसन ने इस बारे में कहा,
हमें स्टब्स को क्रेडिट देना चाहिए कि उसने संदीप के खिलाफ कैसी बैटिंग की. संदीप पिछले 10-11 मैचों से हमारा सबसे अच्छा बॉलर है. उसने (स्टब्स) मेरे जो सबसे अच्छे बॉलर संदीप और युजी चहल को दो-तीन छक्के ज्यादा लगा दिए. हमें देखना होगा कि कहां गलती कर रहे और आगे बढ़ना होगा.
सैमसन ने साथ ही कहा कि टीम ने जो तीन मैच गंवाए हैं वे काफी करीब थे. टीम पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल रही है. नतीजे किधर भी जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें