GT vs CSK: चेन्नई ने टॉस जीतकर ली बॉलिंग, टीम में आया कमाल का कीवी खिलाड़ी, गुजरात में दो बदलाव, देखिए Playing XI

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2024 का मुकाबला अहमदाबादा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. चेन्नई ने पिछले साल यहीं पर खिताब जीता था.

Profile

Shakti Shekhawat

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस क बीच आईपीएल में छह मैच हुए हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस क बीच आईपीएल में छह मैच हुए हैं.

Highlights:

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 में एक बार गुजरात टाइटंस को हराया है.

GT vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में चौथे तो गुजरात टाइटंस 10वें पायदान पर है.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 के 59वें मुकाबले में आमने-सामने हैं. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इसमें चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में दूसरी बार टॉस जीता है. गायकवाड़ ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. रिचर्ड ग्लीसन की जगह रचिन रवींद्र आए हैं. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. उन्होंने बताया कि ऋद्धिमान साहा फिट नहीं हैं तो मैथ्यू वेड आए हैं. टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से आयरलैंड के जॉश लिटिल को बाहर जाना पड़ा और कार्तिक त्यागी गुजरात के लिए डेब्यू कर रहे हैं. वे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं.

 

GT vs CSK IPL 2024 Scorecard

 

चेन्नई सुपर किंग्स अभी खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या से जूझ रही है. मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से वापस जा चुके हैं तो दीपक चाहर भी फिट नहीं हैं. मुस्तफिजुर रहमान नेशनल ड्यूटी के चलते हट चुके हैं. लेकिन चेन्नई अभी प्लेऑफ के करीब है. टीम ने 11 में से छह मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. पिछले दो सीजन फाइनल खेलने वाली गुजरात की टीम इस सीजन जूझ रही है. 11 में से उसे चार ही मैचों में जीत मिली है. उसकी नेट रन रेट भी बहुत खराब है. इससे वह अंक तालिका के पैंदे में है.

 

 

GT vs CSK हेड टू हेड रिकॉर्ड

 

चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल में अभी तक छह मैच खेले गए हैं और इनमें दोनों टीमों को तीन-तीन जीत मिली है. आईपीएल 2024 में जब इन दोनों की चेन्नई में टक्कर हुई थी तब गुजरात को बुरी तरह हार झेलनी पड़ी थी. इससे पहले आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर पांचवीं बार ट्रॉफी जीती थी.

 

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन


ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह.

 

इंपैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, अरावली अवनीश, समीर रिजवी, मुकेश चौधरी.

 

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन


शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, उमेश यादव, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, कार्तिक त्यागी.

 

इंपैक्ट प्लेयर्स: अभिनव मनोहर, संदीप वॉरियर, बीआर शरत, दर्शन नलकांडे, जयंत यादव.

 

ये भी पढ़ें

'मुझे BCCI में रहने दो, क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं?', बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह को सबके सामने क्यों कहनी पड़ी ऐसी बात

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

बड़ी खबर : राहुल द्रविड़ नहीं बने रहना चाहते टीम इंडिया के हेड कोच, इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे विदा

IPL Backstage: आखिर क्‍यों स्ट्रेटेजिक टाइमआउट से नाराज हैं खिलाड़ी और दिग्गज? सचिन तेंदुलकर तक कर चुके हैं आलोचना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share