'मुझे BCCI में रहने दो, क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं?', बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह को सबके सामने क्यों कहनी पड़ी ऐसी बात

'मुझे BCCI में रहने दो, क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं?', बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह को सबके सामने क्यों कहनी पड़ी ऐसी बात
बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह.

Highlights:

जय शाह 2019 से बीसीसीआई सेक्रेटरी की पोस्ट पर हैं.

जय शाह का सेक्रेटरी के तौर पर दूसरा कार्यकाल है.

बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह के आईसीसी में जाने की काफी समय से चर्चा चल रही है. उनके पहले कार्यकाल से ऐसी खबरें आई हैं जिनमें कहा गया है कि वे आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. वे अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई सेक्रेटरी बने थे और तब से इस पद पर हैं. जय शाह ने मुंबई में 9 मई को मीडिया से बात की तो एक बार फिर से यह सवाल किया गया है. इस पर उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल वापस रिपोर्टर्स पर ही डाल दिया.

 

आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल साल 2024 के आखिरी महीनों में खत्म हो रहा है. ऐसे में वहां पर जगह बन रही है लेकिन जय शाह ने इस भूमिका के लिए जाने को लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं की. उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा,

 

मुझे बीसीसीआई में ही रहने दो. अटकलें लगती है तो लगने दो. लेकिन मुझे यही रहने दो. क्या मैं अच्छा काम नहीं कर रहा हूं.

 

जय शाह 2019 से हैं बीसीसीआई सेक्रेटरी

 

न्यूजीलैंड से आने वाले बार्कले 2020 से आईसीसी चेयरमैन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं जय शाह बीसीसीआई सेक्रेटरी के साथ ही एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुखिया भी हैं. उनका सेक्रेटरी के तौर पर पहला कार्यकाल सौरव गांगुली के साथ रहा था. तब गांगुली बीसीसीआई प्रेसीडेंट थे. अब रोजर बिन्नी प्रेसीडेंट हैं और शाह का दूसरा कार्यकाल चल रहा है.

 

चैंपियंस लीग फिर शुरू करने के दावे को शाह ने नकारा

 

जय शाह ने मीडिया से बातचीत में इस बात को खारिज किया कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस लीग टी20 को फिर से शुरू करने के लिए बात चल रही है. पिछले दिनों क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ निक कमिंस ने दावा किया था कि तीनों बोर्ड के बीच बात चल रही है. शाह ने कहा, 'क्रिकेट विक्टोरिया के सीईओ ने मुझसे इस बारे में बात नहीं. इस तरह की कोई चर्चा नहीं हो रही. अगर मैं बातचीत का हिस्सा होता तो मैं आपको बता देता.'

 

उन्होंने साथ ही कहा कि आईसीसी ने बीसीसीआई के साथ टी20 लीग्स के लिए जगह बनाने को लेकर संपर्क नहीं किया. शाह ने कहा कि आईसीसी आईपीएल को नहीं छू रही. उन्होंने दो महीने के बजाए इस टूर्नामेंट के लिए ढाई महीने की विंडो दी है.

 

ये भी पढ़ें

IPL से इंपैक्ट प्लेयर नियम हटाया जाएगा? BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने कहा- इस रूल के खिलाफ...

बड़ी खबर : राहुल द्रविड़ नहीं बने रहना चाहते टीम इंडिया के हेड कोच, इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे विदा

IPL Backstage: आखिर क्‍यों स्ट्रेटेजिक टाइमआउट से नाराज हैं खिलाड़ी और दिग्गज? सचिन तेंदुलकर तक कर चुके हैं आलोचना
'लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया आपने', केएल राहुल को झाड़ लगाने वाले संजीव गोयनका पर बरसे मोहम्मद शमी, कहा- वो कोई आम खिलाड़ी नहीं है