Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या से IPL 2024 सीजन में होने वाली बदसलूकी पर भड़के अश्विन, कहा - ये पागलपन और फैंस की लड़ाई...

IPL 2024, Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ फैंस का बर्ताव अभी तक सही नहीं रहा और उनके समर्थन में अब अश्विन ने बड़ी बात कह डाली.

Profile

Shubham Pandey

आईपीएल 2024 सीजन में मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और मैच के बाद आर. अश्विन

आईपीएल 2024 सीजन में मैच के दौरान हार्दिक पंड्या और मैच के बाद आर. अश्विन

Highlights:

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के साथ फैंस ने की बदसलूकी

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या के समर्थन में उतरे अश्विन

IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन अभी तक मुंबई इंडियंस और उनके नए कप्तान हार्दिक पंड्या के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा है. हार्दिक को जहां अपनी कप्तानी में लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं फैंस ने भी उनके साथ अभी तक काफी बदसलूकी है. हार्दिक को मैच के दौरान कभी फैंस बुइंग करते हैं तो फिर कभी फैंस उनको स्टैंड्स में बैठकर काफी भरा बुला कह रहे हैं. इन्हीं सब चीजों को लेकर अब हार्दिक के पक्ष में आर. अश्विन उतरे और उन्होंने फैंस को काफी कुछ सुना डाला.

 

हार्दिक के समर्थन में उतरे अश्विन 


हार्दिक पंड्या के साथ फैंस की हरकतों को देखकर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

 

क्या इस तरह का नजारा आपने किसी और देश में होते देखा है? क्या अपने इंग्लैंड में जो रूट और जोस बटलर के फैंस को लड़ते देखा है. ये सब पागलपन है. क्या ऑस्ट्रेलिया में आपने स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के फैंस को लड़ते देखा है. मैं हजार बार बोल चुका हूं कि ये क्रिकेट है और एक सिनेमा कल्चर है. मैं मार्केटिंग, ब्रांडिंग जैसी चीजों से इनकार नहीं कर सकता लेकिन अपनी तरफ से मैं इन सभी चीजों पर विश्वास नहीं करता.


अश्विन ने आगे रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के फैंस को लेकर कहा,

 

मेरे विचार से फैंस वॉर को इस राह पर कभी नहीं जाना चाहिए. हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि ये खिलाड़ी देश के लिए खेलते हैं. इसलिए एक क्रिकेट को निशाना बनाने का क्या मतलब बनता है. हम ऐसा व्यवहार करते हैं, जो पहले कभी किसी के साथ नहीं हुआ होता है. सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेला फिर इसका उल्टा हुआ. इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले की कप्तानी में भी खेले हैं. धोनी के अंडर भी कई सीनियर्स खिलाड़ी खेले तो इसमें समस्या क्या है.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान, 7 साल बाद इस तेज गेंदबाज की हुई आईपीएल में वापसी

IPL 2024: विराट कोहली ने RCB की दूसरी हार के बाद रिंकू सिंह को लगाया गले, KKR के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज को दिया डबल गिफ्ट

Exclusive: शराब के नशे में महिला प्‍लेयर्स के कमरे में घुसने और पीटने के आरोप पर AIFF मेंबर की सफाई, कहा- रात 11 बजे वो बाहर से अंडे लाई थीं, मैंने सिर्फ...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share