IPL 2024, Hardik Pandya : आईपीएल 2024 सीजन में लगातार तीन हार के बाद हार्दिक पंड्या सहित पूरी मुंबई इंडियंस टीम के कंधे झुके नजर आए थे. जबकि मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ फैंस ने काफी बदसलूकी भी की थी. हालांकि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हार्दिक पंड्या ने हार नहीं मानी और एक अप्रैल को राजस्थान से अपने घर में हारने के बाद मुंबई ने चौथे मैच में जीत के लिए पिछले 5 दिनों में कैसे जीत का प्लान बनाया और टीम की मालिन नीता अंबानी ने चौथे मैच के क्या बड़ा कदम उठाया. जिससे मुंबई की किसमत पलटी और उसने चौथे मैच में पहली जीत का स्वाद चखकर फैंस का भरोसा भी जीता.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या ने गुजरात में क्या किया ?
दरअसल, हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को जब एक अप्रैल को आईपीएल 2024 सीजन की तीसरी हार अपने घरेलू वानखेड़े के मैदान में राजस्थान रॉयल्स के सामने मिली. उसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने गुजरात के जामनगर जाकर थोडा मौज मस्ती करने का प्लान बनाया. इस दौरान मुंबई के खिलाड़ी जहां वाटरस्पोर्ट्स का आनंद लेते नजर आए. वहीं टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने हाल ही में गुजरात के सोमनाथ मंदिर जाकर भगवाना शिव की पूजा अर्चना और आरती करके उनसे जीत की मनोकामना मांगी थी.
नीता अंबानी ने क्या बड़ा कदम उठाया?
हार्दिक जब टीम के साथ गुजरात से वापस लौटे तो मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने मैदान में दिल्ली के सामने मैच के लिए फिर से कड़ा अभ्यास किया. हार्दिक की पूजा अर्चना के बाद मुंबई इंडियंस टीम की मालकिन नीता अंबानी ने भी जीत से लिए बड़ा प्लान बनाया. मुंबई की टीम का हौसला मैदान में बढ़ाने के लिए उन्होंने इस मैच में एजुकेशन फॉर ऑल मुहिम के तहत मुंबई शहर के 18000 बच्चे टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में बुलाए, जो हर वक्त अपने शोर से मुंबई इंडियंस के लिए 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते नजर आए. इतना ही नहीं इन बच्चों की दुयाएं भी मुंबई के काम आई और उनकी टीम को दिल्ली के सामने 29 रन से धमाकेदार जीत मिली. इस तरह लगातार तीन मैच में हार के बाद हार्दिक पंड्या का गुजरात जाना और नीता अंबानी की मुहीम ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई. अब मुंबई की टीम अपने जीत के क्रम को आगे के मैचों में जारी रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-