आईपीएल 2024 में 1000 सिक्स पूरे हो गए. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबले में यह आंकड़ा पार हुआ. लखनऊ के बल्लेबाज क्रुणाल पंड्या ने जयदेव उनादकट को लगातार दो छक्के लगाए. इसके साथ ही आईपीएल 2024 में 1000 छक्के पूरे हो गए. यह लगातार तीसरा सीजन है जब 1000 सिक्स का आंकड़ा पार हुआ है. सबसे पहले आईपीएल 2022 में 1000 से ऊपर सिक्स लगे थे. लेकिन आईपीएल 2024 में मामला काफी आगे चला गया. 57मैचों में ही 1000 से ज्यादा छक्के लग चुके हैं. अभी 17 मैच बचे हैं.
ADVERTISEMENT
एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक सिक्स आईपीएल 2023 में लगे थे. तब 10 टीमों ने मिलकर कुल 1124 छक्के उड़ा दिए थे. आईपीएल 2022 में जब पहली बार 1000 सिक्स का आंकड़ा पूरा हुआ तब कुल 1062 सिक्स लगे थे. माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 पहला सीजन होगा जिसमें 1200 सिक्स का आंकड़ा पार हो सकता है. इस सीजन 13079 गेंदों में 1000 छक्के लगे हैं. यह एक आईपीएल सीजन में सबसे तेज है. पिछले सीजन 1000 सिक्स के लिए बल्लेबाजों ने 15390 गेंद खेली थी तो 2022 में 16269 गेंद लगी थी. दिलचस्प बात है कि हरेक सीजन के साथ 1000 सिक्स के लिए गेंदों की संख्या कम हुई है.
आईपीएल के पहले सीजन में कितने सिक्स लगे थे?
आईपीएल 2022 से पहले एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड 2018 में बना था तब 872 सिक्स लगे थे. इसके अलावा पांच बार 700 से ऊपर छक्के एक सीजन में आए थे. ऐसा 2019 में 784, 2020 में 734, 2012 में 731, 2014 में 714 और 2017 में 705 सिक्स लगे थे. 2008 में जब पहली बार आईपीएल खेला गया था तब 622 सिक्स लगे थे. तब कुल 59 मैच खेले जाते थे. अब आईपीएल के एक सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाते हैं.
इन बल्लेबाजों ने ठोके हैं 1000वां सिक्स
आईपीएल 2022 में जब पहली बार 1000 सिक्स का आंकड़ा पार हुआ था तो पंजाब किंग्स के लियम लिविंगस्टन ने कीर्तिमान वाला सिक्स लगाया था. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के डेवॉन कॉनवे के बल्ले से 1000वां सिक्स आया था. अब पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से 1000वें सिक्स का मुकाम हासिल हुआ है.
ये भी पढे़ं
'बॉल देख और बिंदास मार...',12 गेंद में 25 रन ठोकने वाले शुभम दुबे ने बताया कैसे संजू सैमसन ने Live मैच में बढ़ाया उनका हौसला
जेक फ्रेजर मैक्गर्क कैसे IPL 2024 में बॉलर्स की कर रहे अंधाधुंध कुटाई, बोले- पोंटिंग ने कहा बल्ला 100 नहीं 80...
'अगर तुम हंसते नहीं दिखे तो मैं बात नहीं करूंगा', जीरो पर आउट होने पर इंग्लिश खिलाड़ी ने दिया हौसला, भारतीय क्रिकेटर ने 166 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 315 रन