चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया है. इसी के साथ इस सीजन उन्होंने पहली बार ऑरेंज कैप की टॉप 5 प्लेयर्स की रेस में एंट्री कर ली है. उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 60 गेंदों पर नॉट आउट 108 रन की पारी खेली थी और इस शानदार पारी की बदौलत वो टॉप पर बरकरार विराट कोहली के काफी नजदीक पहुंच गए हैं.
ADVERTISEMENT
गायकवाड़ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वो ऑरेंज कैप होल्डर कोहली से ज्यादा पीछे भी नहीं है. कोहली रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में जल्दी आउट हो गए थे. हालांकि इसके बावजूद वो टॉप पर बरकरार हैं.
Virat Kohli (RCB): विराट कोहली के नाम 8 मैचों में 63.17 की औसत से कुल 379 रन है. वो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर हैं. वो अभी तक एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.
Ruturaj Gaikwad (CSK): चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 8 मैचों में उनके नाम 348 रन हो गए हैं. वो कोहली से ज्यादा पीछे नहीं हैं. गायकवाड़ इस सीजन एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.
Travis Head (SRH): सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड इस रेस में तीसरे नंबर पर हैं. 6 मैचों में उनके नाम 54 की औसत से 324 रन है. वो भी एक सेंचुरी और दो फिफ्टी लगा चुके हैं.
Riyan Parag (RR): राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग चौथे स्थान पर फिसल गए हैं. उनके नाम 8 मैचों में 63.60 की औसत से 318 रन है. पराग के नाम तीन फिफ्टी है.
Sanju Samson (RR): राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप की रेस में पांचवें नंबर पर है. 8 मैचों में उनके नाम 62.80 की औसत से 314 रन है. उनके नाम तीन फिफ्टी है.
ये भी पढ़ें-
CSK vs LSG: धोनी को CSK के इस खिलाड़ी ने पहुंचाया दुख, मैच के बीच हुई इस घटना ने तोड़ा फैंस का दिल