धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्‍मत, 9वीं बार टॉस गंवाने के बाद बोले CSK के कप्‍तान- मेरी टीम तो पहले से ही...

Ruturaj Gaikwad Toss, IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद कहा कि उनकी टीम तो पहले से ही जानती थी कि वो टॉस हारेंगे 

Profile

किरण सिंह

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ सिक्‍का उछालते ऋतुराज गायकवाड़

पंजाब किंग्‍स के खिलाफ सिक्‍का उछालते ऋतुराज गायकवाड़

Highlights:

Ruturaj Gaikwad Toss: ऋतुराज गायकवाड़ 10 में से 9 बार टॉस हार गए

IPL 2024: डगआउट में सिक्‍का उछालने की प्रैक्टिस कर रहे थे गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर टॉस हार गए. आईपीएल 2024 में 10 मैचों में वो 9 बार टॉस हार चुके हैं. पंजाब किंग्‍स के खिलाफ आईपीएल के 49वें मुकाबले में वो इस उम्‍मीद के साथ टॉस के लिए मैदान पर आए तो कि एमएस धोनी की सलाह से उनकी किस्‍मत बदल सकती है, मगर जब उन्‍होंने आसमान में सिक्‍का उछाला और जब सिक्‍का जमीन पर गिरा तो उन्‍होंने खुद पर हंसी आने लगी. 

 

एक बार फिर वो टॉस हार गए और हार के बाद उन्‍हें पंजाब किंग्‍स के खिलाफ पहले बैटिंग करने मैदान पर आना पड़ा, जबकि वो पहले फील्डिंग चाहते थे.  टॉस गंवाने की अपनी किस्‍मत पर गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम तो पहले से ही बैटिंग के लिए तैयार थी.  चेन्‍नई ने कप्‍तान ने कहा-

 

वो भी पहले फील्डिंग ही चाहते थे, मगर मेरे टॉस जीतने के प्रतिशत को देखते हुए, मेरी टीम के ज्‍यादातर खिलाड़ी बैटिंग के लिए तैयार थे. वो जानते थे कि मैं टॉस हारूंगा. ओस के कारण यहां पर डिफेंड करना मुश्किल  होता है, मगर जीत का 60-70 रन का अंतर अच्‍छा था.

 

10 में से सिर्फ एक टॉस जीता

चेन्‍नई का ये 10वां मैच है और 10 में से गायकवाड़ ने 9 बार टॉस गंवाए. चेन्‍नई ने 10 में से सिर्फ केकेआर के खिलाफ ही टॉस जीता था. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में भी टॉस गंवाने के बाद गायकवाड़ ने इस पर बात की थी और कहा था कि टॉस से फर्क पड़ता है. 

 

धोनी की सलाह भी नहीं आई काम

इतना ही उनकी इस किस्‍मत को बदलने के बाद धोनी ने उन्‍हें सलाह भी दी थी और गाकयवाड़ ने वो मानी भी थी, मगर फिर भी परिणाम नहीं निकला.  हाल में एक इंटरव्‍यू में गायकवाड़ ने खुद बताया-

 

धोनी भाई में मुझसे कहा कि आप टॉस को तो कंट्रोल नहीं कर सकते, लेकिन आपको इस जीतना है तो प्रैक्टिस करो.

 

गायकवाड़ ने बताया कि धोनी की सलाह के बाद वो डगआउट में सिक्‍का उछालने की प्रैक्टिस करने लगे थे. हालांकि इसके बावजूद सीएसके के कप्‍तान को टॉस में सफलता नहीं मिली. 

 

ये भी पढ़ें-

CSK vs PBKS, IPL 2024: पंजाब किंग्‍स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, चेन्‍नई ने दो मैच विनिंग गेंदबाजों को किया बाहर, जानें दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 20 ट्रक और 1600 किलोमीटर का सफर करके न्यूयॉर्क पहुंची भारत-पाकिस्तान मैच की पिच, ऑस्ट्रेलिया से जुड़ा खास कनेक्शन आया सामने

रोहित शर्मा 7 मैच में हार के बाद फिर बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! इस भारतीय क्रिकेटर की एक महीने पुरानी भविष्यवाणी होगी सच?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share