इंडियन प्रीमियर लीग के 47वें मुकाबले में दिल्ली और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर हो रही है. मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन टीम की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही और 153 रन पर ढेर हो गई. दिल्ली की टीम एक समय पर 8 विकेट गंवा 111 बना चुकी थी. ऐसे में टीम बेहद कम स्कोर पर ऑलआउट हो सकती थी लेकिन कुलदीप यादव ने टीम की लाज बचा ली. कुलदीप अंत तक 35 रन बना नाबाद रहे. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में एक छक्का और चौका जड़ा. और वो भी मिचेल स्टार्क की गेंद पर.
ADVERTISEMENT
कुलदीप के छक्के से गुस्से में गंभीर
कुलदीप ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर जब छक्का मारा तब केकेआर का कैंप चौंक गया. ये एक शॉर्ट डिलीवरी थी जिसपर कुलदीप ने बल्ला घुमा दिया. वो डीप स्क्वॉयर लेग पर आउट हो सकते थे लेकिन हर्षित राणा ने कैच तो छोड़ा ही लेकिन इसके बाद उन्होंने गेंद को छक्के में भी तब्दील कर दिया. यानी की गेंद हाथों से टकरा सीधे छक्के के लिए चली गई.
इस छक्के को देखने के बाद स्टार्क अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस दौरान कैमरा जब केकेआर के डगआउट में गौतम गंभीर के चेहरे पर गया तो गंभीर बेहद गुस्से में नजर आए. गंभीर इस दौरान बेहद सीरियस लुक से स्टार्क की तरफ देख रहे थे.
मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव के अलावा कोई भी ज्यादा रन नहीं बना सका. कुलदीप के बल्ले से नाबाद 35 रन निकले. उनके अलावा कप्तान ऋषभ पंत 27 रन बना सके. पावरप्ले में टीम ने तीन विकेट खो दिए. शॉ 13, मैकगर्क 12 और होप छह रन बनाकर आउट हुए. अगले ओवर में दिल्ली ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया. हर्षित राणा ने अभिषेक पोरेल को 68 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. इसके बाद ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने मोर्चा संभाला. दोनोंके बीच 25 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा. उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत को आउट किया. वह 20 गेंदों में 27 रन बनाकर लौटे.
ये भी पढ़ें: