KKR vs DC: फिल सॉल्ट और वरुण चक्रवर्ती ने दिखाया दम, दिल्ली कैपिटल्स नहीं दे पाई टक्कर, कोलकाता ने लगाया जीत का छक्का

KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती और बैटिंग में फिल सॉल्ट ने कमाल का खेल दिखाया इससे दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला नहीं कर सकी.

Profile

Shakti Shekhawat

फिल सॉल्ट ने तूफानी फिफ्टी लगाकर केकेआर को जबरदस्त जीत दिलाई.

फिल सॉल्ट ने तूफानी फिफ्टी लगाकर केकेआर को जबरदस्त जीत दिलाई.

Highlights:

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग बुरी तरह नाकाम रही और कुलदीप यादव सर्वोच्च स्कोरर रहे.

KKR vs DC: कोलकाता नाइट राइडर्स ने नौ मैच में छठी जीत दर्ज की दूसरे स्थान पर जगह मजबूत कर ली.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हरा दिया. ऋषभ पंत का पहले बैटिंग करने का दांव उल्टा पड़ गया और केकेआर के बॉलर्स ने दिल्ली के बल्लेबाजों की एक नहीं चलने दी. पहले बैटिंग करते हुए टीम नौ विकेट पर 153 रन बना सकी. यह भी कुलदीप यादव की बैटिंग से हुआ जिन्होंने नौवें नंबर पर उतरकर नाबाद 35 रन बनाए. इससे टीम ने 150 का आंकड़ा पार किया. केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती तीन विकेट लेकर सबसे कामयाब रहे. फिल सॉल्ट के तूफानी अर्धशतक से कोलकाता ने जबरदस्त आगाज किया और पहले छह ओवर में जीत तय कर ली. इंग्लिश बल्लेबाज ने 33 गेंद में सात चौकों व पांच छक्कों से 68 रन बनाए. केकेआर ने 154 रन के लक्ष्य को 21 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. दिल्ली की तरफ से अक्षर पटेल ही ऐसे बॉलर रहे जो असर डाल पाए. उन्होंने दो शिकार किए.

 

KKR vs DC IPL 2024 Scorecard

 

कोलकाता ने नौ मैचों में छठी जीत हासिल की और दूसरे स्थान पर कब्जा पुख्ता कर लिया. दिल्ली को 11 मैचों में छठी हार मिली और वह छठे स्थान पर ही है. उसके पास अब तीन मैच बचे हैं और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे ये सभी जीतने होंगे.

 

 

फिल की अ'सॉल्ट ने बिगाड़ा दिल्ली का खेल

 

कोलकाता को फिल सॉल्ट ने तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने लिजाड विलियम्स की ओर से फेंके गए पहले ओवर से 21 रन लूटे और अपनी टीम के लिए टेंपो सेट कर दिया. दूसरे ओवर खलील अहमद ने शानदार मौका बनाया और सॉल्ट को फंसा लिया था लेकिन विलियम्स ने इस टपका दिया. इसके बाद केकेआर के कीपर बल्लेबाज ने कोई मौका दिया और मनमर्जी से शॉट्स लगाते हुए कोलकाता को काफी आगे कर दिया. उन्होंने 27 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया. केकेआर ने पावरप्ले का अंत 79 रन के साथ किया. इसमें सुनील नरेन का योगदान केवल 15 रन का था. वे पावरप्ले के ठीक बाद अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए.

 

 

अय्यर्स ले गए विजयी रेखा के पार

 

सॉल्ट के हमले जारी रहे और उन्हें दिल्ली के फील्डर्स ने भी पूरा सहयोग दिया. जिन्होंने कई बाउंड्री लुटाई. अक्षर ने ही आखिरकार उनका विकेट लिया और बोल्ड कर दिया. सॉल्ट जब आउट हुए तब केकेआर का स्कोर 8.1 ओवर में 96 रन हो चुका था. रिंकू सिंह तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजे गए लेकिन वे केवल 11 रन बना सके. विलियम्स की गेंद पर थर्ड मैन पर कुलदीप यादव ने उनका कैच लिया. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (31) और वेंकटेश अय्यर (26) ने मिलकर जीत के लिए जरूरी रन जुटाए और टीम की नैया पार लगा दी. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की अटूट साझेदारी की. वेंकटेश ने दो चौके व एक छक्का लगाया तो श्रेयस ने तीन चौके व एक छक्का उड़ाया. 

 

दिल्ली का टॉप ऑर्डर ध्वस्त


दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया. पृथ्वी शॉ (13) और जेक फ्रेजर-मैक्गर्क (12) तूफानी रन बनाते हुए आउट हो गए. शॉ विकेट के पीछे लपके गए और वैभव अरोड़ा के शिकार बने तो मिचेल स्टार्क की पिटाई करते हुए मैक्गर्क वेंकटेश अय्यर को कैच दे बैठे. शे होप (6) भी एक छक्का लगाकर चलते बने. इस तरह 37 पर तीन विकेट गिर गए. अभिषेक पोरेल (18) और पंत (27) ने कदम जमा लिए थे लेकिन दोनों ही बड़े शॉट्स की कोशिशों में आउट हो गए. ट्रिस्टन स्टब्स (4), अक्षर पटेल (15) और कुमार कुशाग्र (1) का बल्ला भी नहीं चला.

 

कुलदीप ने दिल्ली को दिलाया सम्मान


एक समय लग रहा था कि दिल्ली की पारी जल्द ही सिमट जाएगी. लेकिन कुलदीप यादव ने मोर्चा संभालते हुए कुछ आकर्षक शॉट लगाए और टीम के लिए जरूरी रन जुटाए. उन्होंने स्टार्क के एक ओवर में छक्का और चौका जड़ा. इस दौरान हर्षित राणा से एक जीवनदान भी मिला. कुलदीप ने आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल को चौका लगाते हुए पारी समाप्त की. उन्होंने पहली बार आईपीएल में सिक्स उड़ाया. कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती 16 रन पर तीन विकेट के साथ सबसे कामयाब रहे. उनके अलावा अरोड़ा और राणा को दो-दो कामयाबी मिली. 

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर बड़ी अपडेट, T20 वर्ल्ड कप के लिए अगले 24 घंटे में इस शहर में चुने जाएंगे खिलाड़ी, चौंकाने वाला हो सकता है ऐलान
Shahrukh Khan on Rishabh Pant: 'मैंने उसकी कार का वीडियो देखा और...', शाहरुख खान ने ऋषभ पंत को लेकर कही भावुक करने वाली बात
LSG vs MI: हार से परेशान मुंबई इंडियंस पर आएगी नई मुसीबत! लखनऊ सुपर जायंट्स का 'शिकारी' कहर बरपाने को हुआ फिट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share