केएल राहुल IPL 2024 के बीच छोड़ेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी, मेगा ऑक्शन से पहले किए जाएंगे रिलीज!

केएल राहुल को लखनऊ ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 17 करोड़ रुपये में लिया और कप्तानी सौंपी. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो प्लेऑफ खेले हैं. 

Profile

Shakti Shekhawat

केएल राहुल तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

केएल राहुल तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

Highlights:

केएल राहुल आईपीएल 2022 से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार दो आईपीएल प्लेऑफ खेले हैं.

केएल राहुल का आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भविष्य अनिश्चित लग रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में हार के बाद इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि वे टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. वे आगे के मैचों में केवल बल्लेबाज की भूमिका में खेलते दिख सकते हैं. लखनऊ अभी आईपीएल 2024 की प्लेऑफ रेस में है. टीम के दो लीग मैच बचे हुए हैं और इन्हें जीतने पर उसके लगातार तीसरे सीजन प्लेऑफ में जगह मिल सकती है. लेकिन टीम की नेट रन रेट काफी खराब है और एक भी हार काम बिगाड़ सकती है. इस बीच हैदराबाद से बुरी तरह हार के बाद टीम मालिक संजीव गोयनका के गुस्सैल बर्ताव ने राहुल के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

 

केएल राहुल को लखनऊ ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले 17 करोड़ रुपये में लिया था और कप्तानी सौंपी थी. उनकी कप्तानी में टीम ने लगातार दो प्लेऑफ खेले हैं. लेकिन अब बहुत कम संभावना है कि उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन किया जाए. अटकलें लगाई जा रही है कि राहुल बाकी बचे दो मैचों से पहले कप्तानी से हट सकते हैं और केवल बल्लेबाजी पर ध्यान लगा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो निकोलस पूरन को कमान मिल सकती है. वे अभी टीम के उपकप्तान हैं. आईपीएल 2023 में जब राहुल इंजरी की वजह से बाहर हुए थे तब क्रुणाल पंड्या ने कमान संभाली थी.

 

समाचार एजेंसी पीटीआई ने आईपीएल सूत्र के हवाले से राहुल के लखनऊ के साथ भविष्य को लेकर लिखा है,

 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले मैच से पहले टीम के पास पांच दिन का वक्त है. अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है लेकिन ऐसा समझा जाता है कि राहुल बाकी बचे दो मैचों में केवल बैटिंग पर ध्यान देना चाहते हैं. मैनेजमेंट को इससे कोई ऐतराज नहीं होगा. 
 

 

राहुल का टी20 में सुस्त खेल

 

हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राहुल बैटिंग में नाकाम रहे थे. वे 33 गेंद में 29 रन बना सके थे. वे काफी समय से पावरप्ले में तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे हैं. इसका असर लखनऊ के खेल पर भी दिखता है. टीम शुरुआत में तेजी से रन नहीं जुटा पाती है. हालांकि राहुल लखनऊ की तरफ से एक बार फिर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं लेकिन वे इंपेक्ट डालने में पिछड़ रहे हैं. आईपीएल 2024 में उन्होंने 12 मैच में 460 रन बनाए हैं लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 136.09 की रही है. वर्तमान में जिस तरह का टी20 क्रिकेट हो रहा है उस लिहाज से राहुल की स्ट्राइक रेट चिंता बढ़ाती है.

 

ये भी पढे़ं

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने की छक्कों की ऐसी बौछार, धूल में मिल गए 16 सीजन के पुराने रिकॉर्ड

SRH vs LSG: सनराइजर्स हैदराबाद की 10 ओवर में 10 विकेट से जीत में बने IPL इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
IPL Bad Boy : राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाजी से बरपाया कहर, शेन वॉर्न का बना ख़ास, लेकिन फिक्सिंग के दाग से जानिए कैसे तबाह हुआ ये जांबाज?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share