LSG vs PBKS : केएल राहुल पंजाब के खिलाफ टॉस करने नहीं आए, निकोलस पूरन ने बताई हैरान करने वाली वजह, लखनऊ ने कराया दो युवाओं का डेब्यू

IPL 2024, LSG vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन के घर में होने वाले पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी.

Profile

Shubham Pandey

टॉस के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन और लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन

टॉस के दौरान पंजाब के कप्तान शिखर धवन और लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन

Highlights:

LSG vs PBKS : लखनऊ ने जीता टॉस और नहीं दिखे केएल राहुलLSG vs PBKS : पंजाब किंग्स की टीम पहले करेगी गेंदबाजी

LSG vs PBKS : आईपीएल 2024 सीजन का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना है. इसके लिए लखनऊ के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके साथ ही दोनों टीमों की Playing XI सामने आ गई है. केएल राहुल जहां पंजाब के खिलाफ मैच में पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण फिर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वहीं लखनऊ की टीम में मयंक यादव और मणिमारन सिद्धार्थ डेब्यू करते नजर आएंगे. 


लखनऊ का पलड़ा भारी 


आईपीएल 2022 सीजन से नई फ्रेंचाइजी के रूप में आने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दो मैच लखनऊ की टीम ने तो एक बार ही पंजाब किंग्स जीत सकी है. इस लिहाज से लखनऊ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

 

 


घर में जीत से आगाज करना चाहेगी लखनऊ 


वहीं आईपीएल 2024 सीजन की बात करें तो लखनऊ की टीम को पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 रन से हार झेलनी पड़ी. जबकि दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम अभी तक दो मुकाबले खेल चुकी है. जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत दर्ज करनी पड़ी. पंजाब और लखनऊ दोनों टीमें पिछले मैच में हार के साथ एक-दूसरे के सामने हैं. जिसमें कोई न कोई टीम जीत का मूमेंटम जरूर हासिल करेगी. जबकि लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर होने वाले पहले मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स की Playing XI :- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ.

 

पंजाब किंग्स की Playing XI :- शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

 

ये भी पढ़ें :- 

Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या से IPL 2024 सीजन में होने वाली बदसलूकी पर भड़के अश्विन, कहा - ये पागलपन और फैंस की लड़ाई…

बड़ी खबर: लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड विली के रिप्‍लेसमेंट का किया ऐलान, 7 साल बाद इस तेज गेंदबाज की हुई आईपीएल में वापसी

IPL 2024: विराट कोहली ने RCB की दूसरी हार के बाद रिंकू सिंह को लगाया गले, KKR के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज को दिया डबल गिफ्ट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share